36 हजार में से 8 हजार को ही मिले लेपटॉप

शिक्षण सत्र समाप्त होने के करीब है, पर विद्यार्थियों के प्रोत्साहन में सरकार की ढिलाई

राजसमंद/आईडाणा। विद्यालय में अब शिक्षण सत्र समाप्त होने को है, लेकिन शिक्षा विभाग सभी मेधावी विद्यार्थियों को अब तक भी लेपटॉप व स्कूटी वितरित कर प्रोत्साहित नहीं कर पाया है। विभाग को 400 स्कूटी बांटनी थी, जबकि अब तक 215 ही बांटी जा सकी है। इसी तरह 36700 विद्यार्थियों को लेपटॉप दिए जाने थे, लेकिन अब तक मात्र आठ हजार विद्यार्थियों को ही इनका वितरण किया जा सका है। वहीं, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने चालु शैक्षणिक सत्र के लिए 98 करोड़ 80 लाख 20 हजार 549 रुपए की लागत से साईकिलें खरीदी थी। हालांकि इनमें से अधिकतर वितरित कर दी गई। जानकारी के अनुसार आठवीं कक्षा में बेहतर अंकों के आधार पर एवं वर्तमान में नौवीं कक्षा में पढ़ रही छात्राओं के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 3 लाख 16 हजार 968 साईकिलें खरीदी थी। वहीं, 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली स्कूली छात्राओं को स्कूटी वितरित करनी थी, जबकि आठवीं, दसवीं एवं बारहवी में राज्य एवं जिला स्तर पर निर्धारित संख्या में मेरिट वालों को लेपटॉप देने की योजना है।

निदेशालय के स्तर पर खरीद

पिछले वर्षों में शिक्षा विभाग की ओर से साईकिलों का जिला शिक्षा अधिकारी के स्तर पर खरीद कर भुगतान किया जाता रहा है। इस वर्ष साइकिल क्रय का कार्य शिक्षा निदेशालय के स्तर पर केन्द्रित कर दिया गया। खरीद प्रणाली में बदलाव कर सभी कार्य शिक्षा निदेशालय के स्तर पर ही किए गए। ये साइकिलें दो कंपनियों से खरीदी गई और इनकी आपूर्ति डीईओ के स्तर पर की गई। शिक्षा निदेशालय के अनुसार लेपटॉप और स्कूटी का वितरण पहले विधानसभा चलने तथा बाद में परीक्षाएं शुरू होने के कारण पूरा नहीं हो पाया है। अभी परीक्षाएं चलने के कारण शेष विद्यार्थियों को अगले शैक्षणिक सत्र में ही इनका वितरण हो पाएगा।

चार कंपनियों को भुगतान

लेपटॉप और स्कूटी का पूरा वितरण नहीं हो पाया है। परीक्षा के बाद इनका वितरण किया जाएगा। इस वर्ष साइकिलों की खरीद शिक्षा निदेशालय के स्तर पर की गई। डीईओ से स्टॉक और वेरीफिकेशन रिपोर्ट लेकर साईकिलें बांटी गई। साईकिल खरीद में दो कंपनियों तथा लेपटॉप और स्कूटी खरीद में एक-एक कंपनी को भुगतान किया गया है।

-सवाईसिंह, वरिष्ठ लेखाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर