नाथद्वारा। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा नाथद्वारा की ओर से रविवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर अधिशेष किए गए वरिष्ठ अध्यापकों की आगामी दिनों में होने वाली काउंसलिंग (council) में ब्लाॅक खमनोर के रिक्त पद नहीं दर्शाए जाने का विरोध किया गया। उपशाखा अध्यक्ष तिलकेश त्रिपाठी ने बताया कि उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा की और से अधिशेष किए गए वरिष्ठ अध्यापकों की होने वाली काउंसलिंग में वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत विषय के ब्लाॅक खमनोर से केवल एक पद ही रिक्त दर्शाया गया है। जबकि शाला दर्पण पर इस विषय के उमावि उसरवास, कुंठवा, सेमा, बिजनोल, गुंजोल, बड़ा भाणुजा, बलीचा, उपली ओडन, खमनोर व देपुर विद्यालयों में पद रिक्त दर्शा रखे हैं। उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा की और से जारी सूची में केवल रामावि देपूर में ही पद रिक्त दर्शाया गया हैं। त्रिपाठी ने कहा कि इससे काउंसलिंग के औचित्य पर ही प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है, जिसमें कहा जाता है कि पहले ब्लाॅक फिर पास के ब्लाॅक के रिक्त पद पर पदस्थापन का विकल्प दिया जाएगा, लेकिन सभी रिक्त पदाें को प्रदर्शित नहीं कर अधिशेष किए गए वरिष्ठ अध्यापक के साथ अन्याय किया जा रहा हैं। राजेश्वर त्रिपाठी, धनश्याम माली, विनोद कुमावत आदि ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर इस प्रक्रिया को स्थानांतरण के बाद किए जाने तथा ब्लाॅक एवं मंडल के सभी रिक्त पदों को काउंसलिंग की सूची में प्रदर्शित कराने की मांग की।