बुनियादी साक्षरता परीक्षा की तैयारी बैठक आयोजित

basic literacy test

दौसा। बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा की तैयारी बैठक जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित (Organized) की गई। रावत पैलेस में आयोजित इस मीटिंग में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने हिदायत दी कि साक्षरता परीक्षा में समस्त पीईईओ को प्रति केन्द्र 110 नवसाक्षरों को परीक्षा में सम्मिलित करवाना है एवं संख्या के ही साथ परीक्षा की गुणवत्ता का ध्यान रखना है।

25 मार्च को परीक्षा दिवस पर असाक्षरों को परीक्षा केन्द्र पर लाने के लिए पंचायत परिक्षेत्र के समस्त कार्मिकों की पीईईओ एवं सरपंच द्वारा जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी एवं इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहयोग नहीं करने वाले कार्मिकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल लाई जाएगी। साक्षरता परीक्षा का एकीकृत मूल्यांकन पीईईओ केन्द्र पर ही होगा। परीक्षा प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक आयोजित होगी जिसमें नवसाक्षर अपनी सुविधा से कभी भी आकर परीक्षा दे सकते हैं। जिले की पूर्व निर्धारित 225 ग्राम पंचायतों में ही परीक्षा होगी नव गठित पंचायतों में साक्षरता परीक्षा नहीं होगी अपितु पूर्वानुसार पंचायतों में ही नवसाक्षर परीक्षार्थी पहुंच कर परीक्षा देंगे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि दौसा जिले का नवाचार परिवार साक्षरता एक विशिष्ट पहचान बना हैं जिसमें शिक्षार्थियों के माध्यम से हजारों असाक्षर अपने परिवार के बच्चेां के जरिये साक्षर हुए हैं इनको इस परीक्षा में अवश्य बिठाकर प्रोत्साहित किया जाएगा।

बैठक में साक्षरता राजस्थान की सहायक निदेशक सन्तोष वर्मा ने कहा कि शासन सचिव स्कूल शिक्षा एवं भाषा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा पीईईओ को ही साक्षरता परीक्षा का नॉडल अधिकारी बनाया गया है अतः समस्त आवश्यक व्यवस्था का ध्यान रखते हुए पंजीयन से लेकर परीक्षा परिणाम तक की व्यवस्थित कार्य योजना बनालें एवं सभी कार्य निर्धारित अवधि में नियमांनुसार सम्पन्न करवाएं।जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रेमवती शर्मा ने कहा कि पीईईओ पंचायत के सभी विद्यालय के स्टॉफ को निर्देशित कर परीक्षार्थियों को लाने हेतु पाबन्द करें एवं समय पर करवाने की बात पर जोर दिया एवं कहा कि सभी केन्द्रों पर लक्ष्य एवं परीक्षा की पारदर्शिता का ध्यान रखा जाएगा एवं एफएलआरपी के लर्नर्स को परीक्षा में सम्मिलित करवाने के निर्देश दिए। पूर्व जिला साक्षरता अधिकारी ईश्वर लाल शर्मा ने परीक्षा के दौरान वांछित व्यवस्थाएं एवं स्टॉफ के मानदेय सम्बन्धी जानकारी दी।

जिला साक्षरता अधिकारी मुकेश मीणा ने कहा कि सभी विभागों का सहयोग लेकर परीक्षा सम्पन्न करवाई जाएगी। परीक्षा के लिए पेपर, पैन, अटैण्डैन्स शीट, मार्कलिस्ट एवं अन्य स्टेशनरी ब्लॉक कार्यालय द्वारा वितरित की जाएगी जिसकी सूचना पूर्व में दे दी जाएगी। साक्षरता के परियोजना अधिकारी महेश आचार्य ने कार्यशाला का संचालन किया एवं परीक्षा में आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कलाजत्त्था कलाकारों ने साक्षरता के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।