अरनोदl यहां सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में पांच दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन (Organizing) हुआ। शिविर प्रभारी मंजू दोशी ने बताया कि शिविर में 30 महिला संभागियों ने भाग लिया। शिविर दक्ष प्रशिक्षिका सोनिया नाई ने शिक्षिकाओं को पंच, फिंगर अटैक, नेक अटेक, चाकू वार व बचाव, लाठीवार व बचाव ओपन हैंड आदि के संबंध में जानकारी।शिविर स्थल पर ही प्रत्येक शिक्षिका से प्रैक्टिकल अभ्यास करवाया गया।समापन समारोह में अतिरिक्त ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी आनंदीलाल ठाकुर एवं राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के ब्लॉक अध्यक्ष मंगलसिंह मीणा उपस्थित थे। सलमा बी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया गयाl
शिक्षाकर्मी, पैराटीचर्स, शिक्षा सहयोगी संयुक्त संघर्ष संघ ने की शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा
धरियावदl शिक्षाकर्मी, पैराटीचर्स, शिक्षा सहयोगी संयुक्त संघर्ष संघ की बैठक खेड़ापति हनुमान मंदिर परिसर मेें हुई। मुख्य अतिथि जिला संरक्षक हरिराम मीणा थे। अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष मोहनलाल मीणा ने की। बैठक में 11 मार्च को प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्रसिंह चौधरी के मुख्य आतिथ्य में संभाग स्तरीय अधिवेशन की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया। जिला संरक्षक हरिराम मीणा ने बताया कि शिक्षाकर्मी, पैराटीचर्स, शिक्षा सहयोगी को स्थाई करने की मांग को लेकर संभाग स्तरीय सम्मेलन मेें पूर्ण जोर से उठाकर आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। संभाग स्तरीय सम्मेलन में प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी, अरनोद, पीपलखूंट, प्रतापगढ़ के शिक्षकों से अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। उदयसिंह भगोरा, हीरालाल मीणा, देवीलाल मीणा, उदयलाल मेघवाल, दुर्गा मीणा, सीता मीणा आदि मौजूद थे।