एसीबी ने धरियावद के अम्बेडकर छात्रावास का किया औचक निरीक्षण
प्रतापगढ़। धरियावद के राजकीय अम्बेडकर बालक छात्रावास में अनियमितताओं की गोपनीय सूचना पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रतापगढ़ और चित्तौडगढ़़ की संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान प्रथम दृष्ट्या सामने आया कि यहां कुल 102 बच्चों में से (Out of 102 children) अब तक 99 और 100 बच्चों का नामांकन बताकर अनियमितता की जा रही थी। इस संबंध में जांच रिपोर्ट बनाई जा रही है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीएल मीणा ने बताया कि धरियावद के राजकीय अम्बेडकर छात्रावास में अनियमिताओं की गोपनीय सूचना मिली थी। इस पर प्रतापगढ़ और चित्तौडगढ़़ की टीमें बुधवार को औचक निरीक्षण के लिए पहुंची। जहां मौके पर 55 बच्चे ही मिले। रिकॉर्ड में सामने आया कि पांच दिन की हाजिरी छोड़ी हुई थी। जहां वार्डन द्वारा पांच-पांच दिन की हाजिरी एक साथ भरी जाती है। इससे पहले जुलाई तक 99 और 100 हाजिरी भरी मिली। जुलाई से अब तक वार्डन ने इसी प्रकार हाजिरी भरी हुई थी। इस संबंध में ब्यूरो की टीम की ओर से रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जो मुख्यालय भेजी जाएगी।
उदयपुर के इस छात्रावास में मिलीं कई अनियमितताएं, एसीबी टीम ने किया औचक निरीक्षण
छात्रावास में मूलभूत सुविधा सहित अन्य कई प्रकार की अनियमितता एवं गड़बड़ी की शिकायत एसीबी टीम को मिली थी
धरियावद। प्रतापगढ़-चित्तौडगढ़ एसीबी टीम ने बुधवार देर शाम धरियावद के सलूम्बर रोड स्थित राजकीय अम्बेडकर छात्रावास का औचक निरीक्षण किया।एसीबी सीआई जयमलसिंह और नरेन्द्रसिंंह के नेतृत्व में टीम ने छात्रावास में छात्र कक्ष, अन्न भंडार, सुविधाघर, रसोईघर सहित वार्डन कक्ष का बारीकी से निरीक्षण करते हुए कमरों में रखी एक-एक चीजों की जांच की तथा बच्चों एवं सम्बंधित कार्मिकों सेे भी सुविधाओं को लेकर सवाल किए। एसीबी सीआई जयमलसिंह ने बताया कि टीम को छात्रावास में बच्चों की कम उपस्थिति के बावजूद रजिस्ट्रर में अधिक दिखाने तथा छात्रावास में मूलभूत सुविधा सहित अन्य कई प्रकार की अनियमितता एवं गड़बड़ी की शिकायत एसीबी टीम को मिली थी। जिस पर प्रतापगढ़ व चित्तौडगढ़़ की एसीबी की टीम ने छात्रावास का दौरा कर संयुक्त कार्रवाई की। टीम ने प्रत्येक कक्ष में जाकर वहां रखी वस्तुओं की जांच के साथ आवश्यक दस्तावेज भी जांचें तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। टीम में सीआई जयमलसिंह के साथ नरेन्द्रसिंह प्रतापगढ़, विनोद कुमार, दिनेश, शेरसिंह शामिल थे।