परीक्षा में परीक्षार्थियों को थमाया दूसरा पेपर, देखकर उड़ गए होश

shivira shiksha vibhag rajasthan shiksha.rajasthan.gov.in

आरटीयू ने भेजे थे दो तरह के पेपर, एक संस्थान ने तय कोर्स से अलग पेपर दे दिया

उदयपुर। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू ), कोटा के वर्ष 2013 और वर्ष 2015 के बैक पेपर वाले विद्यार्थियों को शुक्रवार को हुई परीक्षा के दौरान उदयपुर में एक संस्थान ने तय कोर्स से अलग पेपर दे दिया। परीक्षार्थियों की आपत्ति के बावजूद विवि से कोई चर्चा करने के बजाय उन्हें वही पेपर हल करने को कहा गया। अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज में एक अन्य कॉलेज के परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र था। सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक फ्लूड मैकेनिक (द्वितीय वर्ष-चौथा सेमेस्टर) का पेपर था, जबकि इन्हें तय पाठ्यक्रम के बजाय दूसरा पेपर दे दिया गया। ऐसे में जब परीक्षार्थियों ने आपत्ति जताई तो उन्हें यह कहकर बिठा दिया गया कि जो पेपर है, वही करना होगा। ऐसे में परीक्षार्थियों को मजबूरन वही पेपर लेकर बैठे रहना पड़ा। केन्द्र पर करीब 30 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे थे।

अन्य कॉलेजों ने बदल दिए थे पेपर

अन्य परीक्षा केन्द्रों पर जब परीक्षार्थियों ने आपत्ति दर्ज करवाई थी तो पेपर बदल दिया गया था। ऐसे में उन्हें परीक्षा देने में कोई परेशानी नहीं हुई।

हमने यहां से दो पेपर भेजे थे। कॉलेजों को इसकी जानकारी भी भेज दी थी। वर्ष 2013 में जो स्कीम बदली थी, उसके आधार पर दो अलग -अलग पेपर थे। यदि किसी कॉलेज में ऐसा हुआ है, तो पता करते हैं, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिली है।

-एके द्विवेदी, परीक्षा नियंत्रक, आरटीयू कोटा

हां, आज जानकारी मिली है कि परीक्षा में कुछ परेशानी आई थी। कल पूरा पता कर ही कुछ कहा जा सकता है।

-ज्ञानसिंह सुरावत, प्रशासक, अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज

वंचितों को शिक्षक भर्ती में शामिल करने की मांग

उदयपुर। वर्ष 2013 की शिक्षक भर्ती से वंचित अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को कलेक्टर और जिला परिषद सीईओ को ज्ञापन दिया। खूबीलाल पूर्बिया, देवीलाल पटेल, लबिता गोस्वामी आदि ने बताया कि कोर्ट के फैसले पर जारी संशोधित परिणाम में पहले की तुलना में कटऑफ काफी बढ़ गई थी। इसमें टीएसपी क्षेत्र के कई अभ्यर्थी भर्ती से वंचित रह गए हैं। विज्ञप्ति अनुसार हम पात्र हैं, इसके बावजूद बेरोजगार हैं।

मॉडल स्कूल के अध्यापक ने छात्रा के साथ की मारपीट, मामला दर्ज

आमेट। आसन की छात्रा के मॉडल स्कूल के शिक्षक के सवाल का जवाब नहीं देने पर मारपीट कर दी। थानाधिकारी महेश मीणा ने बताया कि आसन निवासी कक्षा 7 की छात्रा कंचन मॉडल स्कूल आमेट में पढ़ती हैं। बुधवार को कंचन स्कूल में अध्यापन के दौरान कालांश में ब्लेक बोर्ड पर शिक्षक जगदीश जोशी ने प्रश्न पूछा। इस पर कंचन के जवाब नहीं देने से शिक्षक ने चोटी से खींचकर बाहर बरामदे में लाकर गाली गलौज कर अपमानित कर मारपीट करने लगा। इस दौरान छात्रा के कान और अंदरूनी चोटें आई। शाम को घर आने पर घटना परिजनों को बताई। बच्ची की हालत देखकर परिजन शाम को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार करवा घर लौटते ही रात को वापस तबियत बिगड़ने पर वापस अस्पताल में दिखाया। जहां उसका उपचार चल रहा हैं। शिक्षक जगदीश को फोन लगाया और पूछा तो उसने अपना फोन प्रधानाध्यापक सीपीसिंह को पकड़ा दिया। प्रधानाध्यापक ने सीपी सिंह ने कार्रवाई नहीं करने और समझौता करने को कहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीएचसी में छात्रा का मेडिकल करवाया। शिक्षक जगदीश जोशी ने बताया कि छात्रा से प्रश्न पूछा था, उत्तर नहीं देने पर डांटा था। मारपीट नहीं की है।

एम्स 2018 : एडमिट कार्ड जारी

डूंगरपुर। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एम्स ने बैचेलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचेलर ऑफ सर्जरी (एम्स एमबीबीएस) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट एम्सएग्जाम्स.ओआरजी पर जारी किए गए हैं। एम्स एमबीबीएस 2018 एंट्रेंस एग्जाम 26 और 27 मई को होना है। एग्जाम दो पारियों में सुबह 9 बजे से 12.30 और दोपहर 3 बजे से 6.30 बजे तक होगा. एम्स हर साल नई दिल्ली, पटना, भोपाल, जोधपुर, भुवनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर, गुंटुर और नागपुर के अपने 9 संस्थानों के लिए 800 से ज्यादा सीटों के लिए एबीबीएस कोर्स एग्जाम कराता है। एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी होगा।

पदोन्नत सैकंड ग्रेड टीचर्स को पोस्टिंग जल्द मिलेगी

डूंगरपुर। माध्यमिक शिक्षा विभाग में वर्ष थर्ड ग्रेड से सैकंड ग्रेड पदों पर पदोन्नत हुए शिक्षकों को पोस्टिंग की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंडलवार पदोन्नत 6731 शिक्षकों को काउंसलिंग के जरिए रिक्त पदों पर पदस्थापन दिया जाएगा। शिक्षा (ग्रुप-दो) विभाग के शासन उपसचिव ने इस संबंध में निदेशक माध्यमिक क को निर्देश जारी किए है। वर्ष 2018-19 की डीपीसी में प्रमोट हुए शिक्षकों को पोस्टिंग केलिए 15 से 25 मई तक काउंसलिंग कैंप आयोजित किए जाएंगे।