Rajasthan Education Directorate Phone list
अनुभाग का नाम
|
कार्यो का संक्षिप्त विवरण
|
||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
छात्रवृति | पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति, अस्वछ कार्य छात्रवृत्ति, विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति, उत्तर मीट्रिक छात्रवृत्ति, गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरूस्कार, विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, समस्त उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति (SC,ST,OBC&SBC etc), गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरूस्कार, पद्माक्षी (इंदिरा प्रियदर्शनी पुरूस्कार), प्रतिभावान बालिका हेतु विदेश अध्ययन योजना, बालिका प्रोत्साहन FDR योजना (KGBV), राजीव गाँधी शिक्षा एवं साक्षरता मिशन, NTSE एवं STSE पंडित दीनदयाल उपाध्याय छात्रवृत्ति योजना , DBT / आधार नामांकन, NGO योजनायें (वहानी, द लर्निंग सोसाइटी), INSPIRE AWARD योजना, मुख्यमंत्री बजट घोषणा 155.0.0 का क्रियान्वयन, प्रतिभा विकास कार्यक्रम छात्रवृत्ति योजना (SC/ST), प्री-कारगिल / पोस्ट-कारगिल छात्रवृत्ति योजना, भूतपूर्व सैनिकों की प्रतिभावान पुत्रियों को देय छात्रवृत्ति, केंद्र प्रवर्तित बालिका प्रोत्साहन योजना NSIGSE, मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना, विद्यार्थी दुर्घटना बीमा योजना, शैक्षिक एवं संस्कृतिक भ्रमण योजना, देवनारायण योजना के अंतर्गत विशेष कोचिंग कैंप योजना, पन्नाधाय जीवन अमृत योजना,सूचना अधिकार के कार्य,विधानसभा प्रश्नोत्तर कार्य आदि | सहायक निदेशक – श्री अशोक कुमार शर्मा -9057541260 |
||||||||||||||||||
संस्थापन(प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक) | इस अनुभाग में सम्पादित कार्य इस प्रकार है-आश्वासित कैरियर प्रगति,सेवानिवृति/स्वैच्छिक सेवानिवृति,अनापत्ति प्रमाण पत्र,डीपीसी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों के काउन्सलिंग उपरांत पदस्थापन,कार्य ग्रहण अवधि अभिवृद्धि,कार्य, आर.पी.एस. सी. अजमेर द्वारा चयनित अभ्यर्थियों के काउन्सलिंग उपरांत पदस्थापन,कार्य ग्रहण अवधि अभिवृद्धि,स्थाईकारण,परिवीक्षाधीन अवधि में असाधारण अवकाश स्वीकृति,स्थानान्तरण,दोहरा पदस्थापन संशोधन,अन्यत्र विभागों में प्रतिनियुक्ति, माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णयों की पालना में आदेश,सूचना अधिकार से सम्बधिंत कार्य,मासिक/त्रैमासिक/अ.शा. सूचना भेजना,सूचना अधिकार के कार्य,विधानसभा प्रश्नोत्तर कार्य।आदि |
सहायक निदेशक- श्री मनीष कस्वां -9950436599 |
||||||||||||||||||
संस्थापन(व्याख्याता) समस्त विषय |
इस अनुभाग में सम्पादित कार्य इस प्रकार है-आश्वासित कैरियर प्रगति,सेवानिवृति स्वैच्छिक सेवानिवृति,अनापत्ति प्रमाण पत्र,डीपीसी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों के काउन्सलिंग उपरांत पदस्थापन,कार्य ग्रहण अवधि अभिवृद्धि,कार्य, आर.पी.एस. सी. अजमेर द्वारा चयनित अभ्यर्थियों के काउन्सलिंग उपरांत पदस्थापन,कार्य ग्रहण अवधि अभिवृद्धि,स्थाईकारण,परिवीक्षाधीन अवधि में असाधारण अवकाश स्वीकृति,स्थानान्तरण,दोहरा पदस्थापन संशोधन,अन्यत्र विभागों में प्रतिनियुक्ति, माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णयों की पालना में आदेश,सूचना अधिकार से सम्बधिंत कार्य करना,मासिक/त्रैमासिक/अ.शा. सूचना भेजना,सूचना अधिकार के कार्य,विधानसभा प्रश्नोत्तर कार्य आदि | सहायक निदेशक (संस्थापन-1) – श्री भवानी शंकर हर्ष -7597416446 सहायक निदेशक (संस्थापन-3) -श्री श्रवन चौधरी -9166094957 सहायक निदेशक (संस्थापन-4) -श्री सुरेन्द्र सिंह भाटी-9414324298 |
||||||||||||||||||
वरिष्ठता अनुभाग | व्याख्याता (पुरुष) (स्कूल शिक्षा) एवं समकक्ष पदों के लिए राज्य स्तर की वरिष्ठता सूचियां बनाना, व.अ./व्या.के कोर्ट केसेज से सम्बधिंत कार्य,सूचना अधिकार से सम्बधिंत कार्य,निर्मित व.सू. में संशोधन/नामांकन -विलोपन /योग्यता-अभिवृद्वि के आदेश,समस्त मण्डलों से प्राप्त वरिष्ठ अध्यापकों (पुरुष) की वरिष्ठता सूचियों कों जाॅच करना, उन वरिष्ठता सूचियों में मण्डलों से प्राप्त संशोधन/नामांकन/विलोपन/योग्यता-अभिवृद्वि का कार्य,पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-।। एवं । के राज्य स्तर वरि. सूचियों का संधारण संशोधन नामांकन-विलोपन कार्य,कोर्ट केसेज/सूचना अधिकार/तृतीय श्रेणी अध्यापकों से सम्बधिंत आंषिक कार्य करना। निर्धारित मानदण्ड के आदेश,वरिष्ठ अध्यापक-महिलाओं की मण्डल स्तर एवं राज्य स्तर की वरिष्ठता सूचियों का संधारण, मण्डल स्तर पर मण्डलों द्वारा नामांकन-विलोपन, योग्यता अभिवृद्वि पश्चात राज्य स्तर पर निर्मित वरि.सूचियों में संशोधन/नामांकन/विलोपन/योग्यता अभिवृद्वि आदेश,व्याख्याता-महिला-वरिष्ठता सूचियों का निर्माण करना,संशोधन/नामांकन/विलोपन/योग्यता अभिवृद्वि,कोर्ट केसेज/सूचना का अधिकार सम्बधिंत कार्य, प्र.अ.मा.वि. पुरुष/महिला, उप प्रधानाचार्य/वउजिशिअ /प्रधानाचार्य पद की वरिष्ठता की वरिष्ठता सूचिया जारी करना उनमें संशोधन/नामांकन/विलोपन योग्यता अभिवृद्वि के कार्य,मासिक/त्रैमासिक/अ.शा. सूचना भेजना,अनुभाग में कार्मिको के संस्थापन कार्य, RES 1970, RESS-1971 में संशोधन, पुनर्लेखन कार्य,संशोधन हेतु मींटिग आयोजित करवाना,सूचना अधिकार के कार्य,कोर्ट केसेज,विधानसभा प्रश्नोत्तर कार्यआदि |
सहायक निदेशक-श्री मनीष कुमार गहलोत –9460790500 |
||||||||||||||||||
ऑडिट एजी अनुभाग |
महालेखाकार द्वारा जारी समस्त उपनिदेशक मा.जिशिअ मा.एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के निरिक्षण प्रतिवेदनो के आक्षेपों का निस्तारण सम्बंधित कार्यवाही,निदेशक निरिक्षण विभाग द्वारा समस्त उपनिदेशक मा.जिशिअ मा.एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के जारी निरिक्षणप्रतिवेदनो के आक्षेपों का निस्तारण सम्बंधित कार्यवाही,सीएजी जनलेखा समिति ड्राफ्ट पैरा ओबी आइटम्स ए.सी.डी.सी.बिल सम्बन्धी कार्य आदि| लेखा अधिकारी– श्री राम चन्द्र चेजारा-9828344151 |
||||||||||||||||||
लेखा डी-4 अनुभाग | माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले विद्यालयों एवं कार्यालयों में आतंरिक जाँच / महालेखाकार / निरिक्षण विभाग द्वारा किये जाने वाले अंकेक्षण प्रतिवेदन में शामिल चोरी/ग़बन/हानि के आक्षेप व् सीधे ही विद्यालय /कार्यालयों से चोरी / आगजनी सम्बंधित प्राप्त प्रकरणों के सम्बन्ध में सामान्य वित्तीय एवं लेखा नियमों में निर्धारित प्रक्रिया व् विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार वांछित कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कर निस्तारण सम्बन्धी कार्य महा लेखाकार से सम्बन्धित ड्राफ्ट पेरा तथा ऑडिट सब समिति बैठक सम्बन्धी कार्य तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग से सम्बन्धित राजपत्रित अधिकारी यथा प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक एवं इससे उच्च पदों के कार्मिकों के सेवानिवृत होने पर इस अनुभाग से सम्बंधित अदेय प्रमाण पत्र दिए जाने का कार्य आदि |
लेखाधिकारी – श्री हरीश कुमार लालावत – 8860043356 |
||||||||||||||||||
समाज शिक्षा |
निःशुल्क पाठय पुस्तक वितरण,निःशुल्क पाठय पुस्तकों का भुगतान,माननीय शिक्षा मंत्री कोष के तहत पुस्तक क्रय, केन्द्रीय क्रय योजना, डिजिटल साक्षरता, राज्य सरकार द्वारा निर्देश उपरान्त विद्यालयों में पत्र/पत्रिकाए क्रय करने के सम्बन्ध में, पुस्तकालय सम्बंधित कार्य आदि | उपनिदेशक –श्री शिव प्रशाद-7976489006 |
||||||||||||||||||
मॉनिटरिंग एवं शाला दर्पण |
निदेशक महोदय के निर्देशानुसार शिक्षा अधिकारियों की बैठको का आयोजन से सम्बन्धित कार्य, विभिन्न बैठकों से सम्बन्धित कार्य, राज्य सरकार द्वारा मांगी गई सूचनाओं को तैयार करना,विभाग कि मासिक उपलब्धि तैयार कर राज्य सरकार को प्रेषित करना,विभाग का वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन तैयार करना,रिक्त/कार्यरत पदो की अधिनस्थ् कार्यालयो से प्राप्त कर समेकित सूचना तैयार करना, विभिन्न बैठको के प्राप्त कार्यवाही विवरण की पालना सुनिश्चित करना आदि| सहायक निदेशक श्री राजेन्द्र प्रसाद मील –8118852336 |
||||||||||||||||||
सतर्कता अनुभाग |
आयुक्त सतर्कता विभाग राजस्थान सरकार से प्राप्त प्रकरणों का निष्पादन कार्य,आयुक्त जन अभियोग निराकरण विभाग जयपुर से प्राप्त प्रकरणों निस्तापदन कार्य,सचिव लोकायुक्त सचिवालय जयपुर से प्राप्त प्रकरणों का निस्तापदन कार्य,महामहिम राष्टीयपति उपराष्टीयपति प्रधानमंत्री राज्य पाल मुख्यमंत्री सचिवालय एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रकरणों का निष्पादन कार्य, मानव अधिकार आयोग महिला आयोग बालसरक्षण आयोग एससी/एसटी आयोग से प्राप्त प्रकरणों का निस्तापदन कार्य,जिला सतर्कता समिति (जिलाधीश) कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों का निष्पादन कार्य,शिक्षक संघो एवं शिक्षा सेवा परिषद् के पदाधिकारियों से प्राप्त प्रकरणों का निष्पादन कार्य,भ्रष्टाचार निरोधक विभाग से प्राप्त प्रकरणों का निष्पादन कार्य,अध्यापक एवं शिक्षा अधिकारीयों के विभिन्न संघों द्वारा प्रस्तुत मांग पत्रों पर राज्य सरकार के माध्यम से कार्यवाही सम्पादित करवाना ,अध्यापक संघों/परिषदों के साथ निदेशालय एवं राज्य सरकार स्तर पर बैठकों का आयोजन करवाना,समाचार पत्रों में विभाग से सम्बंधित प्रकाशित समाचारों की कटिंग पर कार्यवाही सम्पादित करवाना ,मुख्यमंत्री निर्देश सम्बन्धी कार्यवाही करवाना ,तालाबंदी/आत्मदाह/धरना प्रदर्शन/अवसन आदि से सम्बंधित कार्य ,मुख्यमंत्री जनसुनवाई से संबंधित कार्य आदि| सहायक निदेशक-श्री अरविन्द कुमार व्यास 9414092528 |
||||||||||||||||||
शिविरा प्रकाशन अनुभाग |
विभागीय मासिक पत्रिका ’शिविरा’हेतु रचना कारों की रचनाओं का संकलन, संपादन, त्रुटि संशोधन तथा मुद्रण का कार्य करवा कर प्रकाशन और प्रेषण तक के समस्त कार्य,शिक्षक दिवस विशेषांक (05सितम्बरशिक्षकदिवस) तैयारकरना , माध्यमिक अनुभाग से प्राप्त वार्षिक शिविरा पंचांग का प्रकाशन करना।विभागीय वेबसाइट पर मासिक शिविरा पत्रिका को अपलोड करवाना,प्रत्येक माह सदस्यता अद्यतन करना (नये सदस्यों की प्रविष्टि करना एवं जिनका शुल्क समाप्त हो जाता है उन को सूची से विलोपित करना एवं राजकीय विद्यालयों की सूची सहित /क्रमोन्नत विद्यालयों के पते अद्यतन करवा कर मुद्रण करने हेतु प्रेषित करना,निजी ग्राहकों एवं अराजकीय विद्यालयों /महाविद्यालयों/ निजी संस्थाओं से वार्षिक शुल्क प्राप्त करना तथा प्राप्त राशि/ ड्राफ्ट/ मनीऑर्डर /पोस्टल ऑर्डर को रोकड़ अनुभाग को प्रेषित करना,समस्त रचनाकारों के बैक खाता प्राप्त कर मानदेय तैयार करना, भुगतान हेतु रोकड़ अनुभाग भेजना आदि | जिला शिक्षा अधिकारी एवं व.स.-श्री अनिल अग्रवाल -9461074850 |
||||||||||||||||||
भाषाई अल्पसंख्यंक |
उर्दू ,गुजराती ,पंजाबी,सिन्धी, विषयों का पठन-पाठन का कार्य सम्पादन,अल्पसंख्यंकों के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री जी के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम सुचना सम्बन्धी कार्य किया जाता है आदि |
||||||||||||||||||
विभागीय जाँच |
प्राथमिक जाँच मे दोषी पाए जाने पर सीसीए-16/17 में अनुशाश्नात्मक कार्यवाही करना,विभागीय मापदंड से न्यून परीक्षा परिणाम के प्रकरणों में अनुशाश्नात्मक कार्यवाही सम्पादित करना,जिला शिक्षा अधिकारी/ उपनिर्देशक द्वारा जारी दण्डादेश पर की गयी अपीलों की सुनवाई करवाना | सहायक निदेशक-श्री मुनी राम लेघा -9602410837 विभाग के व्याख्याता एवं उच्चतर पदों के अधिकारीयों के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों/अनियमिताओं के प्रकरण की प्रारम्भिक जाँच सम्पादित करवाना |जिला शिक्षा अधिकारी व उच्च पदों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रेषित करना आदि | सहायक निदेशक-श्री असलम खान -9413172113 |
||||||||||||||||||
प्राथमिक जाँच | |||||||||||||||||||
हितकारी अनुभाग |
राज्य सरकार के माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत समस्त अध्यापकों को योजना से लाभान्वित किया जाना है,राजस्थान के माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत समस्त कार्मिकों के हितकारी निधि से सम्बंधित कार्य आदि | उप निदेशक- श्री प्रकाश चन्द्र जाटोलिया |
||||||||||||||||||
अनुदान अनुभाग |
राजस्थान गैर सरकारी शेक्षिक संस्थाओं/महाविद्यालयों के समायोजित अनुदानित कार्मिकों के कोर्ट केसों से सम्बंधित बजट प्रस्ताव भिजवाना,वित्तीय स्वीकृति प्राप्त कर न्यायिक प्रकरणों पालना करना,जो कार्मिक अनुदानित पदों पर कार्यरत थे न्यायिक प्रकरण के कारण राज्य सेवा में समायोजन होने से वंचित रह गये उनका समायोजन सम्बन्धी कार्य आदि | सहायक लेखाधिकारी- श्री योगेश व्यास – 7792024850 |
||||||||||||||||||
एफ-अनुभाग |
माध्यमिक अनुभाग के द्वितीय श्रेणी अध्यापक एवं तृतीय श्रेणी अध्यापकों के मण्डल एवं जिला स्तरीय नियुक्ति,स्थानान्तरण तथा प्रतिनियुक्ति, 6डी तथा 3 बी सम्बन्धी आदेश,अवकाश सम्बन्धी प्रकरण आदि | सहायक निदेशक-श्री राम चन्द्र घिंटाला -9783245580 |
||||||||||||||||||
कंप्यूटर अनुभाग |
विभागीय वेबसाईट पर विभिन्न अनुभागों से प्राप्त दैनिक आदेशों को यथा स्थान अपलोड करना,SPPPortal (Rajasthan State Public Procurement Portal) पर इस कार्यालय के टेंडर अपलोड करना,SPPPortal पर समस्त उपनिदेशक एवं जिलों के अकाउंट अपडेट एवं प्रबोधन करना,e-procurement पोर्टल पर विभागीय टेंडर अपलोड करना,समस्त उपनिदेशक एवं जिलों के अकाउंट अपडेट करना, GeM(Government e-Market place) पर इस कार्यालय के टेंडर अपलोड करना,GeM पर समस्त उपनिदेशक एवं जिलों के अकाउंट अपडेट एवं प्रबोधन करना,IHRMS portal पर माध्यमिक शिक्षा के कार्मिकों के सेवा पुस्तिका ऑन-लाईन करने का प्रबोधन कार्य, इस कार्यलय के प्रत्येक अनुभागों में लगे हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेर नेटवर्किंग की समस्याओं से संबंधित मुद्दों का समाधान करना आदि | अनु.अधिकारी-पल्लव मुख़र्जी-8875782885 |
||||||||||||||||||
सामान्य प्रशासन |
निदेशालय में कार्यरत समस्त मंत्रालयिक कर्मचारियों का संस्थापन सम्बन्धी कार्य | समस्त राजस्थान में कार्यरत मंत्रालयिक कर्मचारियों का संस्थापन सम्बन्धी कार्य हेतु मार्गदर्शन | मृतक राज्यकर्मचारियों के आश्रितों को कनिष्ठ सहायक एवम् सहायक कर्मचारी पद पर अनुकम्पा नियुक्ति | अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी से संस्थापन अधिकारी के पदोन्नति कार्य | मंत्रालयिक कर्मचारियों के पदों का सृजन एवम् पद कटौती | मंत्रालयिक संवर्ग के शिक्षा विभाग से अन्य विभाग (परियोजनाओं) में प्रतिनियुक्ति कार्य | दैनिक वेतन भोगी / अंशकालीन कार्मिको के नियमितीकरण सम्बन्धी कार्य | मंत्रालयिक कर्मचारी सम्मान समारोह सम्बंधित कार्य | राष्ट्रिय सेवा योजना सम्बंधित कार्य | सहायक निदेशक(I)-श्री डा.जगदीश प्रसाद -9414053176 स्वतंत्रता सेनानीयों\शहीदो के नाम से विद्यालय नामकरण, भामासाह और दानदाताओ द्वारा नविन भवन निर्माण कार्य | विभाग के भवनों / विद्यालय का निर्माण, मरम्मत ,किराया ,परस्पर स्थानांतरण, अतिक्रमण सम्बन्धी कार्य | विधानसभा प्रश्नों से सम्बंधित कार्य | सहायक निदेशक(II)-श्री रामपाल साहू -9414582415 |
||||||||||||||||||
सामान्य प्रशासन (II) | |||||||||||||||||||
माध्यमिक अनुभाग | विद्यालयों की क्रमोन्नति,विषय/वर्ग खोलने,छात्रावास,विद्यालय निरिक्षण योजना,अराजकीय विद्यालयों की मान्यता सम्बन्धी कार्य एवं छात्र-छात्राओं सम्बन्धी समस्त कार्य/निरिक्षण/शिक्षक सम्मान/विद्यालय गतिविधियों,आपदा प्रबंधन आदि |
|
||||||||||||||||||
गोपनीय प्रतिवेदन अनुभाग |
व्याख्याता,प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्य के पदों पर कार्यरत अधिकारीयों की ए.सी.आर. के संधारण सम्बन्धी कार्य | |
||||||||||||||||||
योजना अनुभाग | केन्द्रीय प्रवर्तित योजनाएं / राज्य सरकार योजनाएं सम्बन्धी कार्य |
|
||||||||||||||||||
विधि अनुभाग |
विभागीय न्यायालय प्रकरण JLR-बद्रीनारायण व्यास –9928387994 |
||||||||||||||||||
सूचना का अधिकार |
सूचना के अधिकार अधिनियम से सम्बंधित कार्य | सहायक निदेशक-श्री धर्मेन्द्र दनेवा – 9602297915 |
||||||||||||||||||
CSR अनुभाग | मुख्यमंत्री विद्यादान कोष और ज्ञान संकल्प पोर्टल से सम्बंधित कार्य,80 जी की मोनिटरिंग संबंधी कार्य,विद्यालय भवन निर्माण स्वीकृती ज्ञान संकल्प पोर्टल से प्राप्त प्रोजेक्ट्स के लिए,विद्यालय भवन नामकरण सम्बन्धी कार्य ज्ञान संकल्प पोर्टल से प्राप्त प्रोजेक्ट के लिए भामाशाह सम्मान समारोह के ज्ञान संकल्प पोर्टल से प्राप्त आवेदनों की जाँच कर राज्य स्तरीय कमेटी को भेजनासहायक निदेशक-श्री दिलीप परिहार-9001739911 | ||||||||||||||||||
आदर्श विद्यालय प्रकोष्ठ |
आदर्श विद्यालयों को Center of Excellence के रूप में विकसित किया जाना है|प्रत्येक ग्राम पंचायत में आदर्श विद्यालय की स्थापना/आदर्श विद्यालयों की सूची में संशोधन/नविन चिन्हित आदर्श विद्यालयों के प्रस्ताव जिलों से प्राप्त कर शासन के स्वीकृति के लिए भिजवाना,आदर्श विद्यालयों के अवलोकन व अवलोकन पश्चात् जारी Tickets (समस्या) के निराकण/ समाप्त से सम्बंधित प्रबोधन करना, प्रति वर्ष राज्य के तीन सर्वश्रेष्ठ आदेश विद्यालयों के संस्था प्रधानो को सम्मानित करवाने से सम्बंधित कार्य,आदर्श विद्यालयों के केटेगरी में सुधार,आदर्श विद्यालयों के मुख्य द्वार पर योजना का “लोगो” लगवाना,शाला दर्पण पोर्टल पर इंफ्रास्ट्रक्चर माँड्यूल में आदर्श विद्यालयों की शत प्रतिशत फीडिंग सुनिश्चित करवाना,आदर्श/उत्कृष्ट विद्यालय योजना की संयुक्त पी.एम.यु. बैठक से सम्बंधित कार्य व विभिन्न बैठको के प्राप्त कार्यवाही विवरण की पालना सुनिश्चित करना,राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नामित पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधकारियों(PEEO) में संशोधन के प्रस्ताव जिलों से प्राप्त कर शासन की स्वीकृति हेतु भिजवाना |आदर्श विद्यालय योजना मार्गदर्शिका का प्रकाशन,राज्य सरकार द्वारा मांगी गई सूचनाओं को तैयार करना व प्रकोष्ठ की मासिक उपलब्धि तैयार करना आदि |जिला शिक्षा अधिकारी – श्रीमती इंद्रा चौधरी-9460086151 भाग अधिकारी-श्री मोहित कुमार मान-8094393211 |
||||||||||||||||||
|
संस्कृतशिक्षकाः राजस्थानम्
संस्कृत-शिक्षा-विभाग वर्तमान सामान्य परिचय के साथ निदेशालय एवं सभी सम्भाग कार्यालय के mail ID एवं पता
श्री विमल कुमार जैन
निदेशक, संस्कृत शिक्षा, राजस्थान,
जयपुर
फोन 0141 2704357
टेलीफैक्स 0141 2704358
director.sanskrit@gmail.com
द्वितीय तल,ब्लॉक-6, शिक्षा संकुल, जवाहर लाल नेहरू मार्ग,जयपुर, राजस्थान
श्री सत्यनारायण शर्मा
संयुक्त निदेशक, निदेशालय संस्कृत शिक्षा, राजस्थान,
जयपुर
फोन 0141 2704357
टेलीफैक्स 0141 2704358
द्वितीय तल,ब्लॉक-6, शिक्षा संकुल, जवाहर लाल नेहरू मार्ग,जयपुर, राजस्थान
श्री बहादुर सिंह गुर्जर
सहायक निदेशक, निदेशालय संस्कृत शिक्षा, राजस्थान,
जयपुर
फोन 0141 2704357
टेलीफैक्स 0141 2704358
द्वितीय तल,ब्लॉक-6, शिक्षा संकुल, जवाहर लाल नेहरू मार्ग,जयपुर, राजस्थान
श्रीमती शिल्पी कौशिक
मुख्यलेखाधिकारी, निदेशालय संस्कृत शिक्षा, राजस्थान,
जयपुर
फोन 0141 2704357
टेलीफैक्स 0141 2711898
द्वितीय तल,ब्लॉक-6, शिक्षा संकुल, जवाहर लाल नेहरू मार्ग,जयपुर, राजस्थान
1. श्री भगवती शंकर व्यास
कार्यालय सम्भागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी, उदयपुर
dseo.udaipur@gmail.com
फोन-: 0294-2410305
पता-: रेजीडेंसी केम्पस, महिला STC भवन, उदयपुर जिला उदयपुर, राजस्थान
2. श्री कमल किशोर चौटिया
कार्यालय सम्भागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी, जयपुर
dseo.jaipur@gmail.com
फोन-: 0141-2221077
पता-: E-179, रमेश मार्ग,C-स्कीम,जयपुर, जिला जयपुर, राजस्थान
3. श्री सत्यनारायण दाधीच
कार्यालय सम्भागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी, कोटा
dseo.kota@gmail.com
फोन-: 0744-2385275
पता-: मथुराधीश मंदिर के पास, पाटन पोल, कोटा, जिला कोटा, राजस्थान
4. श्री जस्सीराम रामस्नेही
कार्यालय सम्भागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी, जोधपुर dseo.jodhpur@gmail.com
फोन-: 0291-2620987
पता-: पूर्व महिला एस0टी0सी0 भवन,गाँधी मैदान के पास, सरदारपुरा C रोड़, जोधपुर, जिला जोधपुर, राजस्थान
5. श्री निरंजन साहू
कार्यालय सम्भागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी, अजमेर
dseo.ajmer@gmail.com
फोन-: 0145-2433544
पता-: तोपदारा पुलिस स्टेशन के पास, अजमेर, जिला-अजमेर, राजस्थान
6. श्री निरंजन सिंह
कार्यालय सम्भागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी, भरतपुर dseo.bhartpur@gmail.com
फोन-: 05644-227200
पता-: राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, जामा मस्जिद के पास ,
भरतपुर, राजस्थान
7. श्री बलवान सिंह
कार्यालय सम्भागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी, बीकानेर
dseo.bikaner@gmail.com
फोन -: 01562-252899
पता-: वार्ड नं0 11, नयावास, नई सड़क,जिला चुरू, राजस्थान