निरोगी राजस्थान संकल्पना को साकार करने में शारीरिक शिक्षकों की अहम भूमिका

Physical teacher

निरोगी राजस्थान संकल्पना को साकार करने में शारीरिक शिक्षकों की अहम भूमिका
– उद्योग मंत्री

जयपुर, 28 जुलाई। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत ने गुरूवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मदनपुरी में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रारम्भिक शिक्षा विभागीय शारीरिक शिक्षक संगोष्ठी का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

श्रीमती रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में कहा कि पहला सुख निरोगी काया को माना गया है। इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा निरोगी राजस्थान अभियान संचालित किया जा रहा है। शारीरिक शिक्षक बालकों को खेलकूद से जोड़कर उनके सर्वागीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रान्तिकारी फैसले लिए हैं, जो धरातल पर नजर आने लगे हैं।

उन्होंने स्थानीय विधायक एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली की ओर से इस विद्यालय में एक कमरा मय बरामदा बनवाने की घोषणा की। साथ ही विद्यालय एवं गांव की अन्य मांगों को भी पूर्ण कराने का विश्वास दिलवाया। उन्होंने शारीरिक शिक्षकों के द्वारा सौंपे गए प्रतिवेदन की मांगों के निराकरण के लिए पूर्ण सहयोग करने का आसवासन दिया।

शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री कैलाश यादव एवं कार्यक्रम के संयोजक श्री मक्खन सिंह गुर्जर ने शारीरिक शिक्षकों एवं विद्यालय की मांगों का प्रतिवेदन मंत्री श्रीमती रावत को सौंपा। साथ ही समस्त शारीरिक शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली, शारीरिक शिक्षकों की भर्ती करने, पदोन्नति के अवसर बढाने, आरजीएचएस स्कीम लागू करने पर राज्य सरकार का आभार जताया तथा स्मृति चिन्ह के रूप में पौधें भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

सीडीईओ श्रीमती पूनम गोयल एवं डीईओ प्रारम्भिक श्री नेकीराम ने शारीरिक शिक्षक संगोष्ठी के उद्देश्यों व शारीरिक शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। पीईईओ श्रीमती कविता यादव ने आगन्तुकों का आभार जताया।