पीएम.श्री विद्यालयों के लिए राजस्थान ने किया एमओयू

स्कूल शिक्षा को मजबूती देने के लिए शिक्षा मंत्रालय की ओर से शुरू की गई पीएम.श्री योजना को राज्य में लागू किए जाने के लिए शिक्षामंत्री डॉ. बीडी कल्ला और अतिरिक्त मुख्य सचिव पीक गोयल ने स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के साथ एमओयू साइन किया। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम मे ंयह एमओयू साइन किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मोहन लाल यादव, संयुक्त सचिव स्कूल शिखा विपिन कुमार ने शिरकत की। डॉ.यादव ने पीएम.श्री स्कूलों के चयन की प्रक्रिया के संबंध में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस दौरान योजना के राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी मुरारी लाल शर्मा, अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद भी उपस्थित रहे।
पीएम.श्री एक केन्द्र द्वारा संचालित योजना है,जो सिर्फ उन्हीं राज्यों को लाभान्वित करेंगी जो नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अपनाएंगे। योजना के तहत राज्य के लगभग 716 विद्यालयों का चयन किया जाएगा तथा राज्य के लिए लगभग 1500 करोड़ रुपए का प्रावधान होगा। राज्य के हर ब्लॉक से एक प्रारंभिक और एक माध्यमिक स्तर के विद्यालय का चयन किया जाएगा। चयनित विद्यालयों को 5 वर्षों के लिए लगभग 2 करोड़ रुपए आवंटित होंगे।

साभार   राजस्‍थान पत्रिका