अजमेर (Ajmer) , 23 जुलाई . राजस्थान (Rajasthan) लोक सेवा आयोग ने कॉलेज शिक्षा विभाग के लिए आयोजित सहायक आचार्य-राजनीति विज्ञान प्रतियोगी परीक्षा-2020 की लिखित परीक्षा के जारी परिणाम के आधार पर लिए गए साक्षात्कार में अस्थाई रूप से सफल घोषित अभ्यर्थियों के चयन की मुख्य और आरक्षित सूची जारी कर दी है.
आयोग के सचिव एच एल अटल के अनुसार अभ्यर्थियों के साक्षात्कार चार जुलाई 2022 से 21 जुलाई 2022 तक आयोजित किये गये थे. साक्षात्कार उपरान्त संबंधित सेवा नियमानुसार मुख्य सूची में 57 तथा आरक्षित सूची में 57 अभ्यर्थियों को वरीयता क्रम में अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया है. आयोग ने सफल अभ्यर्थियों के रोल नम्बर उनके सम्मुख कोष्ठक में अंकित मेरिट क्रमांक के अनुसार आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए है.