जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan board of secondary education) की ओर से होने वाली उच्च माध्यमिक प्रायोगिक पूरक परीक्षा की तिथियां पूर्व नियत कार्यक्रम 21 जुलाई के स्थान पर 27 जुलाई से 30 जुलाई के मध्य ली जाएंगी। नियमित विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं संबंधित विद्यालय में अध्यापन करा रहे विषय व्याख्याताओं की ओर से ली जाएगी। स्वयंपाठी के लिए जिला स्तर पर मुख्य परीक्षा में आवंटित केन्द्रों पर सुबह 9 बजे से शुरू होगी। स्कूलों को समस्त सूचनाएं व अंक अनुपस्थिति व उपस्थिति की जानकारी 2 अगस्त तक बोर्ड को ऑनलाइन भिजवानी होगी।