बाँसवाड़ा। प्रदेश में प्री बीएसटीसी परीक्षा 6 मई को आयोजित होगी। परीक्षा के लिए 6,52000 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त रहेंगे। परीक्षा के बाद 30 जून से पहले काउंसलिंग कर अभ्यर्थियों को सीटें अलॉट कर दी जाएंगी। प्रदेश में प्री बीएसटीसी परीक्षा 6 मई को आयोजित होगी। परीक्षा के लिए 6,52000 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त रहेंगे। परीक्षा के बाद 30 जून से पहले काउंसलिंग कर अभ्यर्थियों को सीटें अलॉट कर दी जाएंगी। परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी। प्रदेशभर में 1852 केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रहा गोविन्द गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय प्रशासन इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है। विश्वविद्यालय को इस परीक्षा के लिए नोडल एजेंसी का जिम्मा दिया गया है। परीक्षा की तैयारियों को लेकर बारह जिलों के कॉर्डिनेटरर्स के साथ मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति कैलाश सोढानी ने बैठक ली। साथ ही परीक्षा आयोजन से संबंधी निर्देश दिए। प्रोफेसर कैलाश सोढानी ने बताया कि इस परीक्षा में 80,000 कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एडमिशन कार्ड उपलब्ध कराए जा चुके हैं। परीक्षा के दौरान दी जाने वाली ओएमआर शीट पर अभ्यर्थी की सभी की जानकारी होगी। अभ्यर्थी परीक्षा के बाद टेस्ट बुकलेट अपने साथ ले जा सकेंगे। परीक्षा की आंसर की जारी करने से पहले अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में सुरक्षा की खास व्यवस्था होगी। इस परीक्षा के साथ ही तीस जून से पहले काउंसलिंग कर अभ्यर्थियों को सीटें अलॉट कर दी जाएंगी।
प्रवेशोत्सव : उपनिदेशक ने जानी स्कूलों में स्थिति
उदयपुर। शिक्षा निदेशालय, बीकानेर से उदयपुर में प्रवेशोत्सव प्रभारी नियुक्त उपनिदेशक डॉ. मूलचंद बोहरा ने सोमवार को जिले के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने राउमावि कानपुर, राप्रावि डांगियों की पंचोली, राउमावि गुडली में प्रवेशोत्सव संबंधी जानकारी ली। नवप्रवेशित बच्चों को तिलक लगा स्वागत किया। इसके बाद राउमावि भाेइयों की पचोली से रैली को रवाना किया। जिला शिक्षा अधिकारी-प्रारंभिक कार्यालय में सभी पीईईओ की बैठक ले शैक्षिक योजनाओं का फीडबैक लिया। प्रवेशोत्सव के प्रथम चरण को सफल बनाने के लिए प्रभावी योजना के निर्देश दिए। डीईओ कृष्णकुमार गर्ग और आरटीई प्रभारी पुष्कर मेनारिया मौजूद थे।