प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 संपन्न-
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा के अंतिम दिन साहित्य तथा व्याकरण विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया। साहित्य विषय की परीक्षा में अभ्यर्थियों का उपस्थिति प्रतिशत 37.06 तथा व्याकरण विषय में 38.05 रहा।
आयोग सचिव श्री एचएल अटल ने बताया कि प्रातः 9 से 12 बजे तक आयोजित साहित्य विषय की परीक्षा के लिए पंजीकृत 5866 अभ्यर्थियों में से 2174 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित व्याकरण विषय की परीक्षा में पंजीकृत 2055 अभ्यर्थियों में से 782 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा अजमेर, जयपुर व जोधपुर जिला मुख्यालयों पर 15 नवंबर से 17 नवंबर 2022 तक इस परीक्षा का आयोजन किया गया था।