डूंगरपुर। दो हजार से अधिक सरकारी स्कूलों के लिए इस शैक्षणिक सत्र का लक्ष्य 1 लाख 97 हजार 151 तय किया गया है। प्रवेशोत्सव का पहला चरण गुरुवार को जिलेभर की स्कूलों में शुरू हुआ। इसमें प्रत्येक जिला अधिकारी से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग करना है। प्रत्येक स्कूल को लक्ष्य के अनुरूप नवप्रवेशी बच्चों की जानकारी प्रतिदिन पीईईओ के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी शैक्षणिक प्रकोष्ठ को देनी है। जहां पर शाम को गूगल शीट के माध्यम से बीकानेर निदेशालय अपडेट कराई जाएगी। इसके साथ ही आगे की प्लानिंग तय होगी। प्रवेशोत्सव के लिए इस बार प्रत्येक कक्षावार लक्ष्य तय किया गया है। जिसमे प्रवेशोत्सव के समय इन लक्ष्य को प्राप्त करना जरुरी है। जिसके लिए प्रवेशोत्सव की गाइडलाइन के अलावा अपने स्तर पर भी बच्चों को प्रवेश दिलाया जाएगा।
जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी भी बढ़ी
सरकार की ओर से माध्यमिक सेटअप की स्कूलों में पर्याप्त स्टॉफ की व्यवस्था की गई है। वही प्रारंभिक शिक्षा में भी लगभग 60 प्रतिशत शिक्षकों के पद भरे हुए हैं। प्रवेशोत्सव में जनप्रतिनिधियों की भी जिम्मेदारी तय की गई है। प्रवेशोत्सव के दोनों चरणों में जनप्रतिनिधियों को पीईईओ के साथ संपर्क कर नवप्रवेशी को जोड़ना है। स्वयं सेवी संगठन, महिला समूह और ग्रामीणों का पूरा सहयोग लेना है।
कक्षावार लक्ष्य
1 से 5 तक का लक्ष्य 43111
6 से 8 तक का लक्ष्य 54175
कक्षा 9 व 10 का 58358
कक्षा 11 व 12 का 41507
कुल लक्ष्य 197151
ड्रापआउट का आंकड़ा
1 से 5 तक का लक्ष्य 220
6 से 8 तक का लक्ष्य 1073
9 व 10 का 1986
11 व 12 का 555
कुल लक्ष्य 3834
गत वर्ष प्रवेशी का आंकड़ा
1 से 5 तक का लक्ष्य 27216
6 से 8 तक का लक्ष्य 44955
9 व 10 तक का लक्ष्य 47470
11 व 12 तक का लक्ष्य 31546
कुल लक्ष्य 151187
लक्ष्य को प्रत्येक स्कूल वार और कक्षा वार बांट दिया है। पीईईओ से डेली रिपोर्ट लेकर गूगल शीट पर अपडेशन भेजी जाएगी। इस बार सभी स्कूल मिलकर मेहनत कर रहे है। जिससे हर वर्ष के समान लक्ष्य प्राप्त करेंगे। जिसमे कक्षा वार लक्ष्य को जरूर प्राप्त किया जाएगा। – गटूलाल अहारी, एडीईओ माध्यमिक शिक्षा डूंगरपुर।