प्री-बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी, स्टूडेंट्स को इस काम के लिए जाना होगा स्कूल

प्री-बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी, स्टूडेंट्स को इस काम के लिए जाना होगा स्कूल
प्री-बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी, स्टूडेंट्स को इस काम के लिए जाना होगा स्कूल

प्री-बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी, स्टूडेंट्स को इस काम के लिए जाना होगा स्कूल


भोपाल. मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच परीक्षाओं का दौर भी चल रहा है. कालेजों में ऑफलाइन परीक्षाएं ली जा रही हैं जिसके विरोध में कई जगह प्रदर्शन भी हो रहे हैं. यहां तक कि छात्र परीक्षा के बहिष्कार पर अड़ रहे हैं. इधर स्कूल बंद हो चुके हैं पर 10वीं और 12वीं के प्री-बोर्ड एग्जाम होने हैं. बोर्ड ने इन परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. प्री-बोर्ड एग्जाम घर से ही देना होंगे हालांकि प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं स्कूल से ही मिलेंगी।एग्जाम 20 जनवरी से, 10th-12th के स्टूडेंट्स को स्कूल जाकर पेपर लेना होगा

10वीं और 12वीं के ये प्री-बोर्ड एग्जाम 20 जनवरी से प्रारंभ होंगे. परीक्षाएं घर से देनी होगी पर विद्यार्थियों को एक दिन स्कूल भी जाना होगा. कोरोना संक्रमण के कारण ऑफलाइन परीक्षाओं पर विवाद के बीच मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं के प्री-बोर्ड एग्जाम की तिथियां तय हो गई हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऐलान के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

दसवीं की परीक्षा 20 से 28 जनवरी तक और बारहवीं की परीक्षा 20 से 31 जनवरी तक- स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार 10वीं और 12वीं के प्री-बोर्ड एग्जाम 20 जनवरी से शुरू करने की बात कही गई है. दसवीं की परीक्षा 20 से 28 जनवरी तक और बारहवीं की परीक्षा 20 से 31 जनवरी तक होगी.

घर में बैठकर परीक्षा देने के बाद तय समय पर उत्तर पुस्तिकाएं स्कूल में जमा करनी होंगी- स्कूल शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि प्री-बोर्ड एग्जाम घर से ही देना होंगे। हालांकि 10वीं और 12वीं के बच्चों को प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं स्कूल से ही मिलेंगी। घर में बैठकर परीक्षा देने के बाद तय समय पर उत्तर पुस्तिकाएं स्कूल में जमा करनी होंगी। इधर 9वीं और 11वीं क्लास के स्टूडेंट्स को अपनी होमवर्क कॉपी में प्रश्न बैंक से उत्तर हल करना होगा। उनका यही प्री-एग्जाम तय किया गया है।