प्री-बीएसटीसी परीक्षा 6 मई को, प्रवेश पत्र अपलोड

shivira shiksha vibhag rajasthan shiksha.rajasthan.gov.in

डूंगरपुर। प्री-बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा 6 मई को होगी। जिला समन्यवक डॉ. गणेशलाल निनामा ने बताया कि परीक्षा में कुल 28 हजार 935 केंद्र बनाए गए हैं। 88 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण जिले की प्रमुख सड़कों को ध्यान में रखते हुए किया है।

बच्चों का शैक्षिक स्तर बढ़ाने के लिए अभिभावकों से सहयोग मांगा

सज्जनगढ़। अलख कार्यक्रम की समीक्षा बैठक ब्लॉक के डूंगरीपाड़ा के हनुमान मंदिर परिसर में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक प्रेमजी पाटीदार, रमसा के नरेशचंद्र पुरोहित के सान्निध्य में हुई। डीईओ ने बच्चों का शैक्षिक स्तर बढ़ाने के लिए अभिभावकों से सहयोग मांगा। साथ ही स्कूल में नियमित ठहराव करने और बच्चों की कमियां दूर करने को भी कहा। इस दौरान पीईईओ राठधनराज चत्तरसिंह हगावणिया, राउप्रावि डूंगरीपाड़ा संस्थाप्रधान भरत कुमार पंचाल, उपसरपंच प्रमीला, अभिभावक सवलाल डांगी, छगनलाल कामोल, डूंगरीपाड़ा से वालू भगत, चंदूलाल गारी समेत स्टाफ मौजूद रहा। विकास अधिकारी पंचायत समिति सज्जनगढ़ हरिकेश मीणा और ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी रूपजी बारिया ने पीईईओ जालिमपुरा अधीन राउप्रावि गोयका पारगी में अलख की समीक्षा बैठक में भाग लिया। बीईईओ ने बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन, ठहराव सुनिश्चित करने को कहा।

स्कूल में समय पर नहीं आने वाले व्याख्याता को हटाने की मांग

घाटोल। ग्राम पंचायत बड़ी पडाल सरपंच अनिता मकवाणा ने नेतृत्व में ग्रामीणों ने बुधवार को विधायक नवनीतलाल निनामा और प्रधान हरेंद्र निनामा को ज्ञापन देकर स्कूल में समय पर नहीं आने वाले व्याख्याता मुकेश जैन को हटाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि जैन शिक्षक नेता होने का रोब दिखाकर मनमर्जी चलाते हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक और प्रधान ने तुरंत डीईओ को फोन कर व्याख्याता को हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान दिनेश मकवाणा, स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष छगनलाल बुनकर, चन्दनमल, नगजी, कानजी, जगदीश प्रसाद सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

छात्रावासों में आधार के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश

बांसवाड़ा। जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में प्रवेश लेने के लिए अब छात्र-छात्राओं को अपना आधार नंबर देना अनिवार्य होगा। बिना आधार कार्ड के उन्हें छात्रावास में प्रवेश नहीं मिल पाएगा। विभाग ने सत्र 2018-19 में एडमिशन के लिए गाइड लाइन जारी कर दी है।