निजी स्कूल प्रबंधक फीस को लेकर बच्चों से नहीं करेंगे बात

shivira shiksha vibhag rajasthan shiksha.rajasthan.gov.in

डूंगरपुर। अब निजी स्कूल (Private school) संचालक सीधे ही फीस को लेकर बच्चों से कोई भी बात नहीं कर सकते हैं। इसके लिए अभिभावकों से ही संपर्क साध कर बताना होगा। यदि किसी निजी स्कूल के संचालक ने ऐसा किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है और मान्यता तक निरस्त की जा सकती है। डूंगरपुर डीईओ मणिलाल छगण ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर सभी निजी स्कूलों के संचालकों को पाबंद किया है। दरअसल, राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग को कई राज्यों से ऐसी जानकारी मिली थी कि स्कूल प्रबंधकों द्वारा फीस को लेकर इन दिनों बच्चों को प्रताड़ित किया जाता है। कई बार बच्चों को फीस के लिए कक्षा से बाहर खड़ा करते हैं और अभिभावक को बुलाकर मानसिक प्रताड़ना देते हैं। ऐसी शिकायतों के बाद आयोग के आदेश पर डीईओ ने यहां के सभी संचालकों को पाबंद किया है।

बाल संरक्षण आयोग के निर्देश पर सभी निजी स्कूलों के संचालकों को पाबंद किया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। कोई भी संचालक बच्चों को फीस को लेकर प्रताड़ित नहीं कर सकेगा। हमारे पास शिकायत आएगी तो मान्यता निरस्त करने संबंधित कार्रवाई की जा सकेगी।

-मणिलाल छगण, डीईओ

डीईओ ने सभी निजी स्कूल संचालकों को पाबंद किया, अभिभावकों से ही करेंगे संपर्क

सकारात्मक असर : आएगा सिस्टम में बदलाव

अब तक सामान्य तौर पर बच्चों के माध्यम से ही अभिभावकों तक फीस को लेकर सूचना या कार्रवाई की जाती थी, लेकिन इस आदेश के बाद प्रबंधक अब बच्चों के ऊपर कोई भी दबाव नहीं बना सकते हैं। साथ ही उन्हें कक्षा से दूर भी नहीं किया जा सकेगा। यदि करते हैं तो विभाग सीधे ही कार्रवाई करेगा।