नई दल्ली। पीटीआई भर्ती 2013 के मामले में पीएमओ ने राज्य के उपशासन सचिव को मामले में तहकीकात के लिए कहा है। पीएमओ ने केंद्रीय खेल समिति के पूर्व सदस्य जुबेर खान द्वारा 3 मई को पीएमओ और अन्य लोगों को पीटीआई भर्ती में धांधली व विसंगतियों को लेकर की शिकायत पर यह कदम उठाया है। पीएमओ की ओर से जारी लेटर के अनुसार पीटीआई मामले में शिकायत मिली है। शिकायत का विवरण राज्य के उपसचिव को भेजा गया है। साथ ही इसकी हार्ड कापी भी भेजी गई है। जुबेर खान ने 3 मई को ही राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री व माध्यमिक शिक्षा के शासन सचिव नरेशपाल गंगवार से शिकायत की। उन्होंने राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीटीआई भर्ती 2013 के अंतर्गत धांधलियों व विसंगतियों का मुद्दा उठाया था। खान की शिकायत पर इस मामले को लेकर 8 मई 2018 को प्रधानमंत्री कार्यालय ने राजस्थान सरकार के डिप्टी सेक्रटरी ओम प्रकाश वर्मा को कार्यवाही करने के लिए आदेश किए है।
कई प्रतियोगी परीक्षाओं का पाठ्यक्रम वेबसाइट पर जारी किया
डूंगरपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने विभिन्न परीक्षाओं का पाठ्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। उपसचिव दीप्ति शर्मा ने बताया कि आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रधानाध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2018 माध्यमिक शिक्षा विभाग, फिजियोथेरेपिस्ट (नॉन टीएसपी एवं टीएसपी) संवीक्षा परीक्षा 2018 तथा उपाचार्य, अधीक्षक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान संवीक्षा परीक्षा 2018 तकनीकी शिक्षा विभाग का पाठ्यक्रम जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी www.rpsc.rajasthan.gov.in पर पाठ्यक्रम देख सकते हैं।
सीबीएसई की बड़ी पहल: अब परीक्षा केंद्र पर ही प्रिंट होगा प्रश्नपत्र
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में पेपर लीक होने की घटनाओं की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम कर रहा है। परीक्षा केंद्रों को प्रश्नपत्र बैंकों की बजाय ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे। परीक्षा के एक घंटे पहले केंद्राधीक्षकों को वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) उपलब्ध कराया जाएगा और छात्रों के परीक्षा केंद्र में पहुंचने के बाद कुल संख्या के अनुसार प्रश्नपत्र के प्रिंटआउट निकाले जाएंगे। यह जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को विशेष बातचीत में दी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नई व्यवस्था में छात्रों को हर हाल में परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना होगा। सीबीएसई की प्रतिष्ठा व साख पर किसी तरह की आंच नहीं आए इसलिए प्रश्नपत्र वायरल होने की घटना रोकने के कारगर उपाय किए जा रहे हैं। मंत्री ने बताया कि ऑनलाइन प्रश्नपत्र का खाका तैयार कर लिया गया है। इसे जल्द ही अमल में लाया जाएगा।