राजस्‍थान : 2022 में 31 सार्वजनिक, 21 ऐच्छिक छुट्टियां

Rajasthan Shiksha Exclusive news

राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए वर्ष 2022 कलेंडर (ग्रेगोरियन) ई. शक संवत 1943-1944 के दौरान प्रदेशभर में 31 सार्वजनिक अवकाश और 21 ऐच्छिक अवकाश घोषित किए हैं। प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासन विभाग गायत्री राठौड़ की ओर जारी किए गए आदेशानुसार अनुसार वर्ष 2022 के कलेंडर में 9 जनवरी को गुरुगोविंद सिंह जयंती, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, एक मार्च को महाशिवरात्रि, 17 मार्च को होलिका दहन, 18 मार्च को धूलंडी, दो अप्रैल को चेटीचंड, 10 अप्रैल को रामनवमी, 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर जयंती, 14 अप्रैल को ही महावीर जयंती एवं 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

इसी तरह 3 मई को परशुराम जयंती, 3 मई को ही ईदुलफितर (चांद से), 2 जून को महाराणा प्रताप जयंती, 10 जुलाई को ईदुलजुहा, 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस, 9 को ही मोहर्रम (ताजिया) चांद से, 11 अगस्त को रक्षाबंधन, 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस, 19 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 5 सितम्बर को रामदेव जयंती, तेजादशमी एवं खेजड़ली दिवस एवं 26 सितम्बर को नवरात्रा स्थापना पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है

अक्टूबर 2022 में दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती, 3 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी, 5 अक्टूबर को विजय दशमी, 9 अक्टूबर को बारावफात (चांद से), 24 को दीपावली, 25 को गोवर्धन पूजा, 26 अक्टूबर को भैया दूज, 8 नवंबर को गुरूनानक जयंती एवं 25 दिसंबर को क्रिसमस डे तथा 29 दिसम्बर को गुरुगोविंद सिंह जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

ये ऐच्छिक अवकाश, कलेक्टर भी दो छुट्टी कर सकेंगे

इसी तरह वर्ष 2022 कलेंडर में घोषित ऐच्छिक अवकाशों में एक जनवरी को क्रिश्चियन नववर्ष दिवस, 7 फरवरी को देवनारायण जयंती, 14 फरवरी को विश्वकर्मा जयंती, 15 फरवरी को स्वामी रामचरण जयंती, 16 फरवरी को गुरू रविदास जयंती, 23 फरवरी को गाडगे महाराज जयंती एवं 26 फरवरी को महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती पर ऐच्छिक अवकाश रहेगा। 18 मार्च को शब ए बारात, 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, 14 अप्रैल को वैशाखी, 27 अप्रैल को सेन जयंती, 29 अप्रैल को जुमातुलविदा, 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 13 जुलाई को गुरू पूर्णिमा, 18 अगस्त को धदड़ी, 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी, 1 सितंबर को सम्वत्सरी, 9 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी, 4 अक्टूबर को महानवमी एवं 13 अक्टूबर को करवा चौथ तथा 18 दिसंबर को श्री पार्श्वनाथ जयंती पर प्रदेशभर में ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया है। कलेक्टर एवं दिल्ली स्थित कार्यालयों में प्रमुख आवासीय आयुक्त दिल्ली द्वारा दो स्थानीय अवकाश घोषित किए जा सकेंगे।

Public-Holidays-in-Rajasthan-in-2022-राजस्थान-सरकार-सार्वजनिक-ऐच्_छिक-अवकाश-2022

Download calander