डूंगरपुर के विद्यालय से प्रश्न-पत्र चोरी

Education Shiksha Vibhag

जिले भर में गड़बड़ाया समान परीक्षा का गणित

दोबारा होगी जिले में कक्षा नौंवी की गणित विषय की परीक्षा

डूंगरपुर। जिला मुख्यालय से सटे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोकुलपुरा से समान परीक्षा अंतर्गत कक्षा छह, सात एवं नौ के प्रश्न पत्र (Question paper) अज्ञात बदमाश चुरा ले गए। घटना की जानकारी सोमवार सुबह स्कूल खोलने पर लगी। जानकारी के अनुसार जिले में इन दिनों माध्यमिक शिक्षा विभाग अंतर्गत जिला समान परीक्षा समिति की ओर से कक्षा छह, सात एवं नौ की परीक्षाएं चल रही हैं। इसके तहत गोकुलपुरा विद्यालय के परीक्षा कक्ष की अलमारी में विद्यालय के कक्षा छह, सात एवं नौ के प्रश्न पत्र पड़े थे। सोमवार सुबह स्कूल खोलने पर परीक्षा कक्ष का ताला खुला हुआ था। स्टॉफ ने अंदर जाकर देखा तो कक्ष में परीक्षा आलमारी खुली हुई थी तथा प्रश्न पत्र के पैकेट्स टेबल पर पड़े थे। पड़ताल पर देखा, तो हर पैकेट्स में दो से तीन प्रश्न पत्र कम थे। इस पर संस्थाप्रधान भूपेन्द्रकुमार भट्ट ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अनोपसिंह सिसोदिया को सूचना दी। सूचना पर डीईओ सिसोदिया एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रकाश शर्मा पहुंचे। उन्होंने प्रारम्भिक जांच कर पुलिस प्रशासन को सूचना दी। पुलिस ने रिपोर्ट लेकर जांच शुरू कर दी है।

न ताला टूटा, नहीं आलमारी

विद्यालय के परीक्षा कक्ष की चाबियां संविदा पर कार्यरत सहायक कर्मचारी देवराम रोत के पास एवं विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक वीरेन्द्रकुमार मीणा के पास थी। वहीं, परीक्षा कक्ष के अंदर परीक्षा आलमारी की चाबियां परीक्षा प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक ज्योति मीणा के पास थी। लेकिन, ताजुब्ब की बात है कि पूरे घटनाक्रम मेें एक भी ताला नहीं और नहीं आलमारी का कूण्डा टूटा। इस पर पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

गणित की दुबारा होगी परीक्षा

प्रश्न पत्र चोरी के साथ ही परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। प्रारम्भिक जानकारी अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अनोपसिंह सिसोदिया ने बताया कि कक्षा छह एवं सात की परीक्षाएं स्थानीय स्तर पर यथावत होगी। वहीं, कक्षा नौ की गणित विषय की परीक्षा दोबारा करवाई जाएगी। शेष प्रश्न पत्र नए प्रिंट करवाए जाएंगे। हालांकि, अंतिम निर्णय परीक्षा संचालन समिति की बैठक के बाद ही तय होगा।

पटवार भर्ती : टीएसपी अभ्यर्थियों को मिली कम्प्यूटर डिप्लोमा में छूट

डूंगरपुर। पटवार भर्ती-2015 में शैक्षणिक योग्यता का विवाद बढ़ता जा रहा है। कम्प्यूटर डिप्लोमा कोर्स के मामले में हाईकोर्ट ने टीएसपी के अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा तक पात्र मान लिया है। अब नॉन टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों की मांग भी तेज हो गई है कि उन्हें भी छूट दी जाए। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने आवेदन लेने के बाद नियम बदल दिए और कम्प्यूटर डिप्लोमा कोर्स में कार्मिक विभाग के नियम भी नहीं माने। उल्लेखनीय है कि डिप्लोमा की वजह से पिछली बार कई अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे पाए थे।

प्रशिक्षण : पीटीईटी के ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि आज

डूंगरपुर। पीटीईटी और बीए-बीएड व बीएससी-बीएड प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल है। राज्य के सभी संभागीय मुख्यालयों पर 13 मई को होगी। पीटीईटी समन्वयक प्रो. बीपी सारस्वत ने बताया कि बीएससी-बीएड व बीए-बीएड के लिए इस साल सीनियर सैकंडरी परीक्षा दे रहे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जबकि इस साल स्नातक अंतिम वर्ष में शामिल हुए विद्यार्थी पीटीईटी के लिए आवेदन कर सकते हैं। वागड़ में पीटीईटी को लेकर काफी क्रेज है। इसी वजह से यहां पर शिक्षक वर्ग ज्यादा है।