अदालत ने जमानत पर छोड़ा
उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि अभियांत्रिक विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग (सीटीएई) बीती रात डीपीएस स्कूल के पास जूनियर छात्रों की रैगिंग लेने के आरोप में गिरफ्तार 20 छात्रों को सुखेर पुलिस ने गुरुवार को अदालत में पेश किया। अदालत ने धारा 151 के तहत गिरफ्तार किए गए सभी छात्रों को जमानत पर छोड़ने का आदेश दिया। प्रथम वर्ष के 19 छात्रों को डरा-धमका कर सीनियर छात्र रात में डीपीएस स्कूल के पीछे एकांत स्थान पर ले गए थे। सीनियर्स में से कई ने शराब पी रखी थी। वे जूनियर्स से मारपीट, गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार कर रहे थे। क्षेत्रवासियों की सूचना पर सुखेर पुलिस के पहुंचने तक रैगिंग ले रहे अधिकांश सीनियर भाग छूटे। चार को देर रात गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी मोती राम के नेतृत्व में दूसरे दिन सीटीएई के हॉस्टलों से 16 और छात्रों को गिरफ्तार किया गया। अदालत ने सबको जमानत पर रिहा कर दिया।
निजी व सरकारी स्कूल के प्रश्न पत्र समान, बाजार से खरीदे थे प्रश्न पत्र
शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में
प्रदेश में परीक्षाओं के पेपर लीेक होने के मामलों के बीच एक नया सनसनीखेज मामला सामने आया है
भीण्डर। प्रदेश में परीक्षाओं के पेपर लीेक होने के मामलों के बीच एक नया सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसमें एक निजी व सरकारी विद्यालय के प्रश्नपत्र समान पाए गए। यही नहीं निजी विद्यालय के बच्चे सरकारी विद्यालय में पढऩे वाले मित्रों से उनका पर्चा लाए और उसके आधार पर इम्तिहान दिया। जब दोनों प्रश्न पत्रों का मिलान किया तो समान पाए गए। इससे शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि प्रारम्भिक शिक्षा की कक्षा 6 व 7 वीं परीक्षाएं सरकारी स्कूलों में 23 अप्रेल को वहीं एक निजी स्कूल में 25 अप्रेल को समाप्त हुई। निजी स्कूल के बच्चों ने सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों से पेपर लेकर पर्चा दिया। जिन दोनों विद्यालयों का मामला उजागर हुआ वहां के शिक्षकों ने बाजार से प्रश्न पत्र खरीदे, जिससे दोनों प्रश्न पत्र समान मिल गए।
कक्षा नवीं का पेपर हुआ आउट, शिक्षकों की लापरवाही छात्रों पर पड़ी भारी
उदयपुर। कक्षा नवीं का स्वास्थ्य शिक्षा का शुक्रवार को होने वाला पेपर गुरुवार को ही कुछ स्कूलों में बांट दिया गया। शाम को इसका पता चला तो शिक्षा विभाग ने नया पेपर देर रात सभी स्कूलों को भेजा और उसमें निर्देश दिए कि शुक्रवार को इस विषय का होने वाला पेपर जो ई-मेल पर भेजा जा रहा है वहीं बांटा जाए, इस बात का पूरा ख्याल रखा जाए कि समान परीक्षा व्यवस्था के तहत लिफाफे में जो पेपर भेजा है वह नहीं बांटा जाए। शिक्षा विभाग ने साथ में यह भी लिखा कि पेपर आउट हो गया है इसलिए पूरी सावधानी बरते।
चेताया कि वायरल नहीं हो जाए पेपर
शिक्षा विभाग ने स्कूलों को नए पेपर के साथ निर्देश भी दिए कि जो पेपर दिया जा रहा है वह सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करें, सावधानी रखे कि पेपर कही वायरल नहीं हो जाए।
इंस्पायर अवार्ड : 30 जून तक ऑनलाइन नोमिनेशन
राजसमंद। केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय की इंस्पायर अवार्ड योजना के लिए कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन नोमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 30 जून तक ऑनलाइन पोर्टल खुला रहेगा। चयनित सभी छात्रों के खाते में रुपए पांच हजार भेजे जाएंगे।