जयपुर। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन RBSE बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे इसी महीने 15 तारीख के बाद जारी करना शुरू कर देगा। सबसे पहले 12वीं के नतीजों का ऐलान होगा। बोर्ड के अनुसार साइंस और कॉमर्स संकाय के परिणाम 16 मई को जारी किए जाएंगे। इसके बाद कला संकाय का रिजल्ट जारी किया जाएगा. RBSE Rajasthan Board Class 12 Result 2018, RBSE Rajasthan Board Result 2018, Rajasthan Board Class 12 Arts Result 2018, Rajasthan Board Class 12 Science Result 2018, Rajasthan Board Class 12 Commerce Result 2018 का ऐलान राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर किया जाएगा। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान BSER 12वीं बोर्ड के एग्जाम 8 मार्च से 2 अप्रैल के बीच आयोजित करवाए गए थे। ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स examresults.net/rajasthan और indiaresults.in पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
– ‘बोर्ड रिजल्ट्स 2018’ के लिंक पर क्लिक करें।
– ‘राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2018’ के लिंक पर क्लिक करें और मांगे गए डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
– रिजल्ट जारी होने से पहले रजिस्ट्रेशन कर लें जिससे आप सबसे पहले अपना रिजल्ट देख सकें। स्टूडेंट्स Rajasthan Board Class 12 results 2018 पर अपने मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए-RAJASTHAN BOARD CLASS 12 ARTS RESULT 2018 एसएमएस के माध्यम से देखने के लिए RESULT<स्पेस>RAJ12A<स्पेस>रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेज दें। RAJASTHAN BOARD CLASS 12 SCIENCE RESULT 2018 मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से चेक करने के लिए RESULT<स्पेस>RAJ12S<स्पेस>रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेज दें। RAJASTHAN CLASS 12 COMMERCE RESULT 2018 मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से चेक करने के लिए RESULT<स्पेस>RAJ12C<स्पेस>रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेज दें। सूत्रों के मुताबिक RBSE Class 10 Board Result 2018 और RBSE Class 8 Board Result 2018 का ऐलान अगले महीने जून में किया जाएगा।
30 जून तक खुली रहेगी सीबीएसई की लिंक
राजसमंद। जो स्कूल सीबीएसई से एफिलिएशन और उसका रेगुलराइजेशन करवाना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर है। सीबीएसई ने 30 जून तक ऑनलाइन लिंक ओपन की है। व्यवस्था 2019-20 सेशन के लिए है। स्कूलों को ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी।