राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ा अपडेट है। राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड का रिजल्ट कल यानी 1 नवंबर 2022 को जारी कर दिया जाएगा। जिसके बाद परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर अपने नतीजे देख सकेंगे।
राजस्थान शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बीएसटीसी रिजल्ट की जानकारी साझा की है। जिसके अनुसार प्री डी एल एड परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम कल 1 नवंबर 2022 को दोपहर बाद जारी किया जाएगा। इस साल राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में 5,99,294 अभ्यार्थी शामिल हुए थे।
राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 8 अक्टूबर 2022 को 2594 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एक पाली में हुई थी। इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद फिर काउंसलिंग का शेड्यूल भी जल्द ही जारी किया जाएगा। काउंसलिंग के आधार पर अभ्यर्थियों को शिक्षा संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा।
सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
अब अभ्यर्थी राजस्थान प्री डीएलएड रिजल्ट 2022 चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।