स्कूल शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार राजस्थान के 76 स्कूलों के नाम से ‘हरिजन’ शब्द हटाया जा रहा है।

स्कूल शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार राजस्थान के 76 स्कूलों के नाम से 'हरिजन' शब्द हटाया जा रहा है। | School Name Changing in Rajasthan
स्कूल शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार राजस्थान के 76 स्कूलों के नाम से 'हरिजन' शब्द हटाया जा रहा है। | School Name Changing in Rajasthan

स्कूल शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार राजस्थान के 76 स्कूलों के नाम से ‘हरिजन’ शब्द हटाया जा रहा है।

School Name Changing in Rajasthan

 

राजस्थान स्कूल विभाग, स्कूल शिक्षा निदेशालय राजस्थान ने 76 स्कूलों को अपना नाम बदलने के लिए कहा है. स्कूल विभाग ने हरिजन शब्द को 76 स्कूलों के नाम से हटाने के लिए कहा है. यह गिनती पहले 62 थी जिसे अब बढ़ा दिया गया है. हरिजन शब्द महात्मा गांधी द्वारा गढ़ा गया था जो भगवान के बच्चों के लिए है. स्कूल की सूची विभाग द्वारा उनके पते और शहरों के साथ जारी की गई है।

स्कूलों की लिस्ट, जिनके नाम से 'हरिजन' शब्द हटाएँ जाएँगे
स्कूलों की लिस्ट, जिनके नाम से ‘हरिजन’ शब्द हटाएँ जाएँगे
स्कूलों की लिस्ट, जिनके नाम से 'हरिजन' शब्द हटाएँ जाएँगे
स्कूलों की लिस्ट, जिनके नाम से ‘हरिजन’ शब्द हटाएँ जाएँगे
स्कूलों की लिस्ट, जिनके नाम से 'हरिजन' शब्द हटाएँ जाएँगे
स्कूलों की लिस्ट, जिनके नाम से ‘हरिजन’ शब्द हटाएँ जाएँगे

इसके लिए विभाग ने डिटेल में ट्वीट करके जानकारी दी है. प्राथमिक शिक्षा विभाग ने पहले स्कूलों को विवरण भेजने के लिए कहा है और नए नाम जिनमें हरिजन बस्ती या हरिजन मोहल्ला जैसे कुछ के बजाय स्थानीय विवरण शामिल होंगे जैसे कि सेक्टर, वार्ड या राजस्व नाम शामिल करने के कहा गया है. पिछले साल सितंबर 2020 में शिक्षा विभाग ने जिला अधिकारियों से ऐसे स्कूलों की सूची तैयार करने को कहा था जिनके नाम पर हरिजन हैं. उन्हें बदले हुए नामों के बाद संशोधित विवरण भेजने के लिए भी कहा गया था.

राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग के ट्वीट का स्क्रीनशॉट
राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग के ट्वीट का स्क्रीनशॉट

सरकार ने कहा कि उसने देखा था कि महात्मा गांधी की 150 वीं वर्षगांठ समारोह की तैयारियों के दौरान कई स्कूलों के नाम पर हरिजन दिखाई दिए थे. इसके बाद स्कूलों से उनके नाम से शब्द हटाने को कहा गया. केंद्र सरकार के अनुसार हरिजन शब्द असंवैधानिक है. सरकार के आदेश ने तब शीर्ष अदालत के आदेश का स्पष्ट उल्लेख किया था जिसमें कहा गया था कि हरिजन नकारात्मक धारणाएं रखता है. केंद्र सरकार के एक आदेश ने इसके उपयोग को ‘अपमानजनक’ भी बताया था.