सीकर। सर्व शिक्षा अभियान की ओर से सोमवार को जिले के सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, लेकिन हाल यह है कि उनको प्रशिक्षण क्या और कैसे दिया जाना है इसकी लिखित सामग्री (मॉड्यूल) रविवार दोपहर तक भी नहीं मिली। यह हाल अकेले सीकर जिले के नहीं, बल्कि राज्य के अधिकांश जिलों के हैं। जिले के सेवारत तृतीय श्रेणी शिक्षकों को हर साल गर्मियों की छुट्टियों में सर्व शिक्षा अभियान की ओर से प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण से पहले कुछ शिक्षकों को उदयपुर स्थित राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान में विशेष प्रशिक्षण देकर उनको संदर्भ व्यक्ति (केआरपी) बनाया गया। उनको बताया कि शिक्षकों को प्रशिक्षण कैसे देना है। क्या-क्या सिखाना है और कैसे सिखाना है। यह प्रशिक्षण उनको करीब दो-ढाई माह पहले दिया गया था। इस दौरान उनको कच्चा मॉड्यूल दिया गया था। इस मॉड्यूल से ही यह प्रशिक्षण दिया जाना था, लेकि न प्रशिक्षण के बाद इस मॉड्यूल को वापस ले लिया गया। अब 21 से हर ब्लॉक में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण आवासीय है।
अब भेजे जयपुर
मॉड्यूल नहीं मिलने पर इसकी शिकायत की गई। अब राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर ने राज्य के सभी डाइट प्राचार्यों को पत्र लिखकर रविवार को शिक्षा संकुल स्थित राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण कक्ष से मॉड्यूल प्राप्त कर संदभ व्यक्तियों (केआरपी) को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। आदेश के बाद डाइट प्राचार्य ने छुट्टी के दिन रविवार को कर्मचारी को मॉड्यूल प्राप्त करने के लिए जयपुर भेजा। प्रशिक्षण देने वाले अधिकांश संदर्भ व्यक्तियों ने बताया कि उनको रविवार को देर शाम तक किसी प्रकार का मॉड्यूल नहीं मिला, ऐसे में सुबह प्रशिक्षण देने में परेशानी आना तय है।
इनका कहना है
जिले के 3970 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। छह ब्लॉकों में चार चरणों में यह शिविर लगेंगे। इसकी तैयारी कर ली गई है। रविवार को मॉड्यूल भी मंगवा लिया गया। -रिछपाल सिंह, एडीपीसी, सर्वशिक्षा अभियान