राजस्थान में भरे जाएंगे लेक्चरर के 5000 पद

जानें कैसे करना होगा एप्‍लाई

यदि आप ग्रेजुएशन पूरी कर चुके हैं और आपके पास बी.एड की डिग्री है तो आप लेक्चरर पोस्‍ट के लिये apply कर सकते हैं। राजस्थान में लेक्चरर के 5000 रिक्त पदों पर भर्तियां हो रही हैं। अगर आप भी लेक्चरर बनना चाहते हैं तो ये मौका ना गवाएं और अधिकारिक वेबसाइट पर तुरंत एप्‍लाई करें।

नई दिल्ली। राजस्थान में पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा हाल ही में जारी किये गये नोटिस में लेक्चरर पद के 5000 रिक्त स्थान की पूर्ति की बात की गयी है। यह आवेदकों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जानिए भर्ती से जुडी कुछ आवश्यक बातें। उम्मीदवार रिक्त पदों के लिए 17 मई से अधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 16 जून है। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने जियोग्राफी, पंजाबी, अंग्रेजी, हिंदी, समाजिक विज्ञान, संस्कृत, विज्ञान, गणित, संगीत, भौतिक विज्ञान, कृषी एवं और भी अन्य विषय जो की राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन आते हैं। उनके लिए लेक्चरर के पद रिक्त होने की घोषणा की है और उसके लिए आवेदन पत्रों की मांग की है। इच्छुक अभ्यर्थी 16 जून से पहले तक अपने आवेदन अधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर जमा कर सकते हैं।

रिक्त पदों की जानकारी-

भूगोल शास्त्र- 782
अर्थ शास्त्र- 129
पंजाबी- 15
राजस्थानी- 6
सामाजिक विज्ञान- 5
सोशियोलॉजी- 32
कला- 40
संगीत- 6
इतिहास- 613
कॉमर्स- 118
जीव विज्ञान- 166
रसायन शास्त्र- 160
गृह विज्ञान- 54
हिंदी- 849
राजनीती विज्ञान- 815
गणित- 193
अंग्रेजी- 304
संस्कृत- 156

योग्यता मापदंड-

जो भी व्यक्ति लेक्चरर के पद के लिए आवेदन भर रहा है उसको उस विषय में ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त होनी चिहिए और साथ ही साथ किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से बी.एड के डिग्री भी प्राप्त होनी चाहिए।

उम्र सीमा-

जो भी व्यक्ति इस नौकरी के लिए आवेदन भर रहे हैं उसकी उम्र 21 से 40 साल के दायरे में आनी चाहिये। उम्र पर छूट के नियम अधिकारिक प्रचार के अनुसार लागू किए जा सकते हैं।

चयन की प्रक्रिया-

अभ्यर्थियों का चयन उनकी प्रतियोगी परीक्षा के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।

आवश्यक तिथि-

ऑनलाइन आवेदन के प्रक्रिया की शुरुवाती तिथि- 17-05-2018
ऑनलाइन आवेदन के प्रक्रिया की अंतिम तिथि- 16-06-2018
ऑनलाइन आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथि- 23-06-2018