राजस्थान: स्टूडेंट्स-पैरेंट्स का असमंजस बरकरार! जानिए स्कूल कब खुलेंगे?
प्रदेश में कोरोना की रफ्तार भले ही थम गई हो । लेकिन राज्य सरकार अभी भी इसकी रोकथाम के लिए सख्त गाइडलाइन को पहले ही तरह की लागू रखे हुए हैं।शनिवार को राज्य सरकार की ओर से कोरोना के संबंध में नई गाइडलाइन जारी गई है। इस गाइडलाइन में राज्य सरकार ने दिसंबर में जारी की गई गाइडलाइन को जनवरी में भी यथावत रखने की बात कही है। खास बात यह है कि इस गाइडलाइन में राज्य सरकार ने स्कूल-कॉलेज को खोलने के अपने रुख को भी साफ कर दिया है। राज्य सरकार के नए आदेश के अनुसार 15 जनवरी तक प्रदेश के स्कूल कॉल
जारी रहेंगी ऑनलाइन क्लासेज
मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की ओर से जहां स्कूल कॉलेज को खुलने के निर्णय को यथावत रखने का फैसला लिया गया है। वहीं इसके साथ ही ऑनलाइन कक्षाएं भी सुचारू रूप से चलाने का आदेश भी दिए गए हैं। राज्य सरकार का कहना है कि पहले की तरह ही ऑनलाइन कक्षाएं चालू रहेगी, ताकि स्टूडेंट्स की पढ़ाई चलती रहे।
रहेगा 13 जिलों में पहले की तरह कर्फ्यू
राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार पहले की तरह ही कोटा (kota), जयपुर (jaipur ), जोधपुर (jodhpur), बीकानेर (bikaner ), उदयपुर, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर और गंगानगर की नगरीय सीमा में रात 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। कर्फ्यू क्षेत्र में पहले ही तरह की शाम 7:00 बजे दुकानें बंद हो जाएगी।