राजस्थान में लॉकडाउन में छूट की प्रक्रिया के साथ राजस्थान विश्वविद्यालय की परीक्षाएं जुलाई माह में करवाने का निर्णय किया गया है। इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक में फैसला लिया गया है कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण राज्य के विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की जो परीक्षाएं नहीं हो पाई थीं, उन्हें अब जुलाई में लिया जाएगा।
इसके साथ ही सभी विश्वविद्यालयों के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं जुलाई के दूसरे सप्ताह से शुरू की जाएं। परीक्षा के दौरान कोरोना वायरस से सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाए।
बैठक में ये प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा को लेकर भी फैसला लिया गया। तय हुआ है कि स्नातक से प्रथम व द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को फिलहाल प्रोविजनल आधार पर अगली कक्षा में बैठा दिया जाएगा, लेकिन बाद में उनकी परीक्षा होगी। बीटेक, एमबीए और पॉलीटेक्निक कोर्सेस में भी यही पैटर्न अपनाया जाएगा।