RBSE EXAMS पूरक परीक्षाएं 11 अगस्‍त से, अपलोड हुए प्रवेश पत्र

BSER-Logo
BSER-Logo

RBSE EXAMS पूरक परीक्षाएं 11 अगस्‍त से, अपलोड हुए प्रवेश पत्र

आरबीएसई राजस्‍थान माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड की पूरक परीक्षाएं 11 अगस्‍त से होंगी। बोर्ड ने परीक्षाओं की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। बोर्ड प्रशासन की ओर से छात्रों के प्रवेश पत्र भी अपलोड कर दिए गए हैं। इस बार एक लाख से अधिक छात्र पूरक परीक्षाओं में बैठेंगे।

बोर्ड के जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक राजेन्‍द्र गुप्‍ता ने बताया कि बोर्ड कार्यालय में एक कंट्रोल रूम भी स्‍थापित किया गया है, यह कंट्रोल रूम परीक्षा पूर्ण होने तक जारी रहेगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 19 जून को दसवीं का रिजल्ट घोषित किया गया था। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने लैपटॉप का बटन दबाकर शाम छह बजे यह रिजल्ट जारी किया। सवाई माधोपुर की तनीषा विजय दसवीं परीक्षा की टॉपर बनीं। तनीषा ने 99.17 प्रतिशत अंक हासिल कर मेरिट लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया। 10वीं कुल परीक्षा परिणाम इस बार 75.89 प्रतिशत रहा जो गत साल की तुलना में करीब 2 प्रतिशत कम रहा है।

कक्षा 8 के वंचित रहे परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा 8 से

प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण-पत्र परीक्षा 2016 में चिकित्सा प्रमाण-पत्र या अन्य कारणों से एक अथवा अधिक विषयों में अनुपस्थित रहे कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं को प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए परीक्षा का आयोजन विद्यालय स्तर पर कराना सुनिश्चित किया गया है।

निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान के अनुसार ऐसे छात्र-छात्राओं की निर्धारित समय विभाग चक्र के अनुसार परीक्षा आयोजित की जाएगी। वंचित रहे परीक्षार्थियों के लिए 8 अगस्त को सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक अंग्रेजी विषय, 9 अगस्त को सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक हिंदी विषय, 10 अगस्त को सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक गणित विषय, 11 अगस्त को सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक तृतीय भाषा संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, गुजराती, संस्कृत (संस्कृत शिक्षा विभाग), 12 अगस्त को सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक सामाजिक विज्ञान विषय एवं 13 अगस्त को सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।