साढ़े सात हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

Education Shiksha Vibhag

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने भेजी अभिशंसा

राज्य सरकार की ओर से शिक्षा विभाग में स्वीकृत 31 हजार 600 पदों में से सात हजार 600 पदों पर भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग एवं कर्मचारी चयन बोर्ड को अभ्यर्थना (Recruitment process) भेज दी गई है। साथ ही 14 हजार पदों के लिए अभ्यर्थना भेजने की तैयार चल रही है। संयुक्त निदेशक महावीर स्वामी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रधानाध्यपकों के 1200 और पीटीआई के 4500 पदों को भरने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग को अभिशंसा भेजी गई है। इसी तरह प्रयोगशाला सहायक के 1200 तथा पुस्तकालयाध्यक्षों के 700 पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड को अभ्यर्थना भेजी गई है। शिक्षा निदेशालय के स्तर पर व्याख्याता के 5 हजार पद, सेकण्ड ग्रेड टीचर के 9 हजार पदों की अभ्यर्थना भेजने की तैयारी चल रही है।

विद्यालयों में व्यवसायिक प्रशिक्षण से छात्र-छात्राओं में स्वरोजगार की प्रेरणा

थड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें कई विषयों पर विद्यार्थी प्रशिक्षण ले रहे है। इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रोनिक इंजीनियर अनुराग पाण्डे ने बताया कि इस प्रशिक्षण से छात्र-छात्राएं रूचि से अध्ययन कर रहे हैं। छात्रों में नई जिज्ञासा जागृत हुई है। समय-समय पर प्रायोगिक कार्य कराए जाते हैं। साथ ही कई बार छात्रों की औद्योगिक भ्रमण करवाकर उन्हें नई जानकारियां प्रदान की जाती है। इस प्रशिक्षण के चलते छात्रों में स्वरोजगार की भावना जागृत हुई है। बच्चे घरों की विद्युत सामग्री की छोटी मोटी चीजें स्वयं सुधार लेते है। विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 10 वीं के छात्र अनिरूद्ध पाटीदार स्वयं के घर में बिजली के हर बड़े-छोटे कार्य कार्य कर लेता है। विद्यार्थी देवीलाल ने बताया कि ऐसे प्रशिक्षण विद्यालयों में स्थाई रूप से चलने चाहिए।