REET Paper Leak: दोबारा कराई जाएगी रीट लेवल 2 की परीक्षा, सीएम गहलोत ने किया एलान
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 के लेवल 2 को रद्द करने की घोषणा कर दी है। सीएम गहलोत ने बताया कि इस परीक्षा को दोबारा से आयोजित कराया जाएगा। दरअसल रीट पेपर लीक को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ विपक्ष और छात्रों का विरोध बढ़ता जा रहा था। एसओजी की जांच में अब यह बात साफ हो चुकी है कि रीट परीक्षा में पेपर लीक की घटना हुई थी।
विपक्ष कर रहा था विरोध
रीट 2021 पेपर लीक को लेकर राज्य में विपक्षी पार्टी भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साध रही थी। राज्य के कई स्थानों पर छात्र भी बड़ी संख्या में परीक्षा में हुई धांधली के कारण सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों इस परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे थे।
सांसद दिया कुमारी ने साधा निशाना
भाजपा सांसद दिया कुमारी ने रीट पेपर लीक प्रकरण में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है और सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि रीट प्रकरण में युवा अभियर्थियों व भाजपा के कड़े विरोध के दबाव में चलते राज्य सरकार ने लेवल-2 परीक्षा रद्द करने का निर्णय तो ले लिया है, परंतु यह मामला यही रफा-दफा नहीं हो सकता।