CBSE Compartment Exam 2022:बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 30 जुलाई तक, 23 अगस्त को होगी एग्जाम

\

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (cbse) ने दसवीं व बारहवीं की कंपार्टमेंट व इम्प्रूवमेंट परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। बोर्ड ने बुधवार से कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू किया है। इसके लिए स्कूलों को लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स (एलओसी) जमा कराने को कहा है। यह प्रक्रिया 27 से 30 जुलाई तक चलेगी। परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को तीन सौ रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 31 जुलाई से एक अगस्त तक जारी रहेगी।

स्कूलों को दिशा-निर्देश किए जारी

सीबीएसई की ओर से जारी रिजल्ट में बारहवीं में 67, 743 और दसवीं में 1,07, 689 विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट आई है। बोर्ड परीक्षा की तारीख रिजल्ट के दिन ही घोषित कर चुका है। कंपार्टमेंट की परीक्षा 23 अगस्त को आयोजित की जाएगी। अब बोर्ड ने इसकी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को लेकर स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि कंपार्टमेंट की परीक्षा टर्म-2 के कोर्स के आधार पर होगी।

प्राइवेट स्टूडेंट के रूप में मिलेगा थर्ड चांस

बोर्ड ने स्कूलों को कहा है कि उन्हें वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक परीक्षा संगम के माध्यम से एलओसी को जमा करना होगा। एलओसी में जिन विद्यार्थियों का नाम होगा उन्हें ही कंपार्टमेेंट की परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी।

ऐसे छात्र जिन्होंने 2020-21 में सभी विषयों की परीक्षा रेगुलर या प्राइवेट स्टूडेंट के रूप में दी और उनका रिजल्ट कंपार्टमेंट था और वे कंपार्टमेंट की परीक्षा (2021-फर्स्ट टर्म) और टर्म-2 में भी पास नहीं हुए। ऐसे विद्यार्थियों को पास होने के लिए तीसरा अवसर प्राइवेट विद्यार्थी के रूप में मिलेगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख जल्द ही जारी की जाएंगी।