रेलवे परीक्षा में फर्जीवाड़ा अब नहीं होगा आसान
RRB NTPC Exam 2020 Updates
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) मंत्रिस्तरीय और आइसोलेटेड (Ministerial and Isolated) कैटेगरी के बाद, अब जल्द ही नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. एडमिट कार्ड जारी होते ही इसकी जानकारी उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी. रेलवे की एनटीपीसी परीक्षा में इस बार फर्जीवाड़ा करना आसान नहीं होगा.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस बार उम्मीदवारों की फोटो कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखेगी. फॉर्म में भरे हुए फोटो से उसका मिलान कराया जाएगा. इसमें अगर थोड़ा भी शक हुआ तो उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाएगा. अभी तक परीक्षार्थी स्कॉलर को बैठाने के लिए फोटो को ऐसा स्कैन कर देते थे कि कुछ पता ही नहीं चलता था. स्कॉलर बैठाकर परीक्षा दिलाकर पास करा देते थे.
इस बार बायोमेट्रिक अटेंडेंस के अलावा उम्मीदवारों को कई अन्य प्रक्रियाओं से भी गुजरना होगा. बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड की यह परीक्षा ऑनलाइन तीन चरणों में होगी. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. एनटीपीसी का अर्थ है नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी. इसके तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी.
ये सुविधा हो गई खत्म
इसके अलावा रेलवे की एनटीपीसी परीक्षा में एक और बड़ा बदलाव किया गया है. वैसे उम्मीदवार जिन्होंने जिस पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की है, उन्हें उसी में चयन किया जाएगा. पहले एक परीक्षा के माध्यम से सभी पदों के लिए उम्मीदवार चयनित कर लिए जाते थे. इस बार मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों को अंकों के आधार पर प्रत्येक पद के लिए चयनित किया जाएग. मुख्य परीक्षा में अलग-अलग पदों के लिए परीक्षा देनी होगी.
पीटी के बाद मेंस के लिए 20 गुणा उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार से साढे़ 15 लाख से अधिक उम्मीदवार हैं. वहीं देशभर से उम्मीदवारों की संख्या एक करोड़ 25 लाख से अधिक होने की उम्मीद है. रेलवे जहां भी आवश्यक हो और संभव हो, उम्मीदवारों की यात्रा के लिए विशेष परीक्षा ट्रेनें चलाएगा.
उम्मीदवार कंप्यूटर आधारित टेस्ट से पहले एक मॉक टेस्ट से खुद को परिचित कर सकते हैं. मॉक टेस्ट का लिंक आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड अपने क्षेत्र की रेलवे की रीजनल वेबसाइट से डाउनलोड करना पड़ेगा। एडमिट कार्ड पर उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी दी जाएगी.