RGUKT CET Result 2020 Declared: RGUKT ने जारी किया CET 2020 का रिजल्ट
राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ नॉलेज टेक्नोलॉजीज-एपी (Rajiv Gandhi University of Knowledge Technologies, AP) ने शनिवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट rgukt.in पर RGUKT CET Result 2020 जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना RGUKT Admit Card नंबर दर्ज करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
उम्मीदवार अपने RGUKT-CET Result 2020 की जांच और डाउनलोड करने के लिए RGUKT की आधिकारिक वेबसाइट rgukt.in पर जा सकते हैं. RGUKT CET 2020 Exam 5 दिसंबर को आयोजित की गई थी. यह परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1.00 बजे के बीच आयोजित की गई थी. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://ht.rguktcet.in:8092/SiteContent/frmRguktResult/SiteContent/frmRguktResult के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही इन स्टेप्स को फॉलो करके भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
RGUKT CET Result 2020 ऐसे करें चेक
RGUKT की आधिकारिक वेबसाइट rgukt.in पर जाएं.
होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जहां, RGUKT CET Result 2020 लिखा हो.
अपना रोल नंबर दर्ज करें.
सबमिट पर क्लिक करें.
RGUKT CET Result 2020 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करें.