RPSC: पहली बार अभ्यर्थी वन टाइम रजिस्ट्रेशन से भरेंगे फॉर्म

RPSC: पहली बार अभ्यर्थी वन टाइम रजिस्ट्रेशन से भरेंगे फॉर्म
RPSC: पहली बार अभ्यर्थी वन टाइम रजिस्ट्रेशन से भरेंगे फॉर्म

RPSC: पहली बार अभ्यर्थी वन टाइम रजिस्ट्रेशन से भरेंगे फॉर्म


अभ्यर्थियों को यूनीक रजिस्ट्रेशन नंबर (आईडी) मिलेगा। इस नंबर से फॉर्म में उनकी सारी सूचनाएं ऑटोमेटिक भर जाएंगी। भविष्य में वे केवल वांछित शुल्क देकर परीक्षा में बैठ सकेंगे।

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की वन टाइम रजिस्ट्रेशन योजना भूजल और कृषि विभाग के आवेदन के साथ शुरू होगी। इसके तहत अभ्यर्थियों को यूनीक रजिस्ट्रेशन नंबर (आईडी) मिलेगा। इस नंबर से फॉर्म में उनकी सारी सूचनाएं ऑटोमेटिक भर जाएंगी। भविष्य में वे केवल वांछित शुल्क देकर परीक्षा में बैठ सकेंगे।

आयोग को भूजल विभाग में तकनीकी सहायक रसायन और तकनीकी सहायक भर्ती और कृषि विभाग में कृषि अनुसंधान अधिकारी और सहायक कृषि अनुंसाधन अधिकारी भर्ती-2022 की अभ्यर्थना मिली है। आयोग ने भूजल विभाग के 53 पदों के लिए 3 फरवरी और कृषि विभाग के 22 पदों के लिए 4 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।

वन टाइम रजिस्ट्रेशन की शुरुआतदोनों भर्ती आवेदनों के साथ आयोग की वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को एसएसओ आईडी पर लॉगिन कर स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाना होगा। यहां वन टाइम रजिस्ट्रेशन लिंक में जाकर नाम, जन्म तिथि माता-पिता का नाम, जैंडर, मोबाइल नंबर अपलोड करने होंगे। साथ ही सेकंडरी/समकक्ष परीक्षा का रोल नंबर,परीक्षा वर्ष और बोर्ड का सर्टिफिकेट, फोटो पहचान पत्र (पेन, वोटर आईडी, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य) अपलोड करना होगा। फॉर्म में भरी गई सूचनाओं की पुष्टि मोबाइल पर आने वाले ओटीपी के माध्यम से होग। सत्यापन प्रक्रिया सफल होने पर यूनिक वन टाइम रजिस्ट्रेशन जनरेट होगा।