
RPSC Exam Calendar 2022 : राजस्थान लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, देखें एग्जाम शेड्यूल
RPSC Exam Calendar 2022 : राजस्थान लोक सेवा आयोग ( आरपीएससी ) ने बुधवार को वर्ष 2022 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया। इसके मुताबिक राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2021 का आयोजन 25 फरवरी और 26 फरवरी को होगा। वहीं सहायक आचार्य संवीक्षा परीक्षा 2021 के लिए मार्च माह का चौथा, 5वां और अप्रैल का पहला सप्ताह निर्धारित किया गया है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को राज्य लोक सेवा आयोग ( आरपीएससी ) से कहा कि वह भर्तियों के कैलेंडर पर संघ लोक सेवा आयोग ( यूपीएससी ) की तरह अमल करे। उन्होंने कहा कि आरपीएससी को यूपीएससी की तरह समय से कैलेंडर निकालना चाहिए। आरपीएससी को वर्ष में उसी के मुताबिक तय समय से भर्तियां निकालनी चाहिए। वक्त पर भर्ती परीक्षा और परिणाम जारी करने चाहिए। सरकार ने नौकरियों में कोई कमी नहीं रखी है। आरपीएससी के 73वें स्थापना दिवस में वर्चुअली शिरकत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आरपीएससी ने अपनी पारदर्शिता और प्रतिष्ठा बनाई रखी है। प्रदेश के नौजवानों को आयोग में पूरा विश्वास है। हमें कोशिश करनी चाहिए कि भर्ती प्रक्रियाओं में लिटिगेशन न हो। इसकी कोशिश की जा रही है।’