राजस्थान लोक सेवा आयोग में मनाया गया हिन्दी दिवस समारोह
जयपुर, 14 सितंबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में समारोह के आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आयोग अध्यक्ष श्री संजय कुमार श्रोत्रिय द्वारा देवी सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर श्री श्रोत्रिय ने सभी कार्मिकों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि हिन्दी साहित्य अत्यंत समृद्ध है। यह हमारा दायित्व है कि हम सभी हिन्दी साहित्य एवं भाषा के पठन-पाठन के प्रति जागरूक रहे। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को भी हिन्दी भाषा के समृद्ध कोष से अवगत कराया जाना आवश्यक है। विशेषकर छोटे बच्चों को पचतंत्र जैसी नैतिक कहानियां हिन्दी में सुनाकर भाषा तथा संस्कृति का ज्ञान सहज रूप में कराया जा सकता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोग सचिव श्री एचएल अटल ने कहा कि हिंदी भारत की सर्वाधिक प्रचलित भाषाओं में से एक है। हिंदी भाषा व साहित्य का इतिहास विविधताओं व समृद्धता से परिपूर्ण है। आधुनिक काल में भारतेंदु और प्रेमचंद जैसे विद्वान साहित्यकारों द्वारा हिन्दी साहित्य को नए आयाम दिए गए। देश की आजादी में भी हिंदी भाषा का काफी महत्व रहा है, चाहे वह आजादी के लिए तैयार किए गये हिंदी नारे हो या फिर देशभक्ति कविताएं सभी ने देश की जनता के हृदय में क्रांति की ज्वाला को भरने का कार्य किया। यही कारण था कि हिंदी को जन-जन की भाषा माना गया और आजादी के पश्चात इसे राजभाषा का दर्जा मिला। हम सभी संकल्पित होकर हिन्दी भाषा साहित्य के संवर्धन व प्रोत्साहन के प्रयास करें।
आयोग के संयुक्त सचिव श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में आयोग कार्यालय के पुस्तकालय में हिन्दी भाषा की विभिन्न पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसमें कामायनी, हिन्दी साहित्य का इतिहास तथा मेरे सपनों का भारत सहित हिन्दी व्याकरण, शब्दकोष तथा अन्य पुस्तकों को प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ उप सचिव श्री एस.एन शर्मा, श्री अजय सिंह चौहान, सुश्री संगीता जैन, उप सचिव श्री सुनील रांका, श्री चौनाराम पंवार, श्रीमती चित्रा जैनानी, श्री रमेश शर्मा तथा सहायक सचिव श्री संजय गुप्ता, नौरत पारीक सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। मंच संचालन अनुभाग अधिकारी श्री दिनेश सिंगोदिया द्वारा किया गया।
आरपीएससीः प्री-लिटिगेशन समिति की बैठक में 4 प्रकरणों का निस्तारण
राजस्थान लोक सेवा आयोग में प्री-लिटिगेशन समिति की बैठक बुधवार को सदस्य श्री जसवंत सिंह राठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
समिति द्वारा कुल 4 प्रकरणों पर विचार कर निस्तारित किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया।
बैठक में आयोग सचिव श्री एचएल अटल, संयुक्त सचिव श्री आशुतोष गुप्ता, विधि परामर्शी श्री भंवर भदाला एवं सहायक सचिव श्री राजेश कुमार मीना उपस्थित रहे।