
RPSC Rajasthan Police SI Notifcation PDF 2021 : यहां देखें राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन
आरपीएससी ने राजस्थान पुलिस में एसआई की 857 वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 फरवरी 2021 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2021 है। इन पदों के लिए ग्रेजुएट (किसी भी विषय से) युवा sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आयु की न्यूनतम सीमा 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तय की गई है। राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी गई है।
यहां देखें राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन
अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।
लिखित परीक्षा (ऑनलाइन/ऑफलाइन) में ऑब्जेक्टव प्रश्न होंगे। जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर सिलेबस जारी कर दिया जाएगा। सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए 350 रुपये, राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए 250/- रुपये, समस्त दिव्यांग, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदन के लिए 150/- रुपये तय किया है।