
RPSC Recruitment 2022 : राजस्थान में सरकारी टीचर बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने संस्कृत शिक्षा विभाग में विभिन्न विषयों के वरिष्ठ अध्यापकों की बंपर भर्ती निकाली है. नोटिस के अनुसार, संस्कृत शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापकों की कुल 417 वैकेंसी है. वरिष्ठ अध्यापकों की भर्ती संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी, गणित और विज्ञान जैसे विषयों के लिए हो रही है. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, वरिष्ठ अध्यापकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 23 मई से शुरू हो रही है.
वरिष्ठ अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन करना होगा. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून है. इसके अलावा राजस्थान सरकार के एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in
पर जाकर डायरेक्ट भी आवेदन किया जा सकता है.
आरपीएससी वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल
संस्कृत- 91
हिंदी- 56
अंग्रेजी- 21
सामाजिक विज्ञान- 120
गणित- 47
विज्ञान- 82 पद
आरपीएससी वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2022 शैक्षिक योग्यता
संस्कृत- शास्त्री या संस्कृत में कोई अन्य समकक्ष परीक्षा पास की होनी चाहिए. साथ ही शिक्षा शास्त्री यसा एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा किया होना चाहिए.
हिंदी, अंग्रेजी, गणित और विज्ञान- संबंधित विषय में ग्रेजुएशन के साथ एहजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा किया होना चाहिए.
आरपीएससी वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2022 आयु सीमा
सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2022 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.