RPSC Teacher Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने सीनियर टीचर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग में सीनियर फिजिकल एजुकेशन टीचर के पद पर भर्ती की जाएगा। इन पदों के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
राजस्थान सीनियर पीटीआई भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार 13 अगस्त 2022 तक ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आरपीएससी सीनियर फिजिकल एजुकेशन टीचर भर्ती 2022 के तहत कुल 461 पदों को भरा जाएगा।
वैकेंसी की डिटेल
सामान्य वर्ग- 241 पद
पिछड़ा वर्ग- 60 पद
मोस्ट बैकवर्ड क्लास- 12 पद
ईडब्ल्यूएस- 27 पद
अनुसूचित जाति- 51 पद
एसटी- 97 पद
उम्मीदवारों की उम्र
सीनियर फिजिकल एजुकेशन टीचर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इन पदों के लिए उनका चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
कैन कर सकता है आवेदन
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (BPEd।) की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपये, ओबीसी/एमबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 250 रुपये और राज्य के एससी/एसटी/बीपीएल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये है। उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड के माध्यम से शुल्क का भुगतान करना होगा।