RPSC ने प्राध्यापक के 22 पदों के लिए मांगे आवेदन

rpsc school lecturer online application from 8th june

राजस्थान लोकसेवा आयोग (RPSC) की ओर से संस्कृत शिक्षा विभाग में सोमवार को प्राध्यापक पद पर भर्ती की घोषणा की गई है। संस्‍कृत शिक्षा में कुल 9 विषयों में प्राध्‍यापकों के 22 पदों के लिए निकाली गई इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 जून से शुरू होगी।

इसके तहत अभ्यर्थी 7 जुलाई की मध्य रात्रि तक आवेदन कर सकेंगे। आयोग ने विभिन्न विषयों के लिए होने वाली इस भर्ती के लिए विस्तृत विज्ञापन भी जारी किया है। आयोग की ओर से परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम और पाठ्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा यह परीक्षा प्रदेश के संभाग अथवा जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जायेगी।

विषयवार पद

  • राजनीति विज्ञान-7, सामान्य-3, सामान्य महिला-1,एसटी सामान्य-1, ओबीसी-1
  • गणित-1, सामान्य-1अर्थशास्त्र-1, सामान्य-1
  • धर्मशास्त्र-1, सामान्य-1
  • ज्योतिष-6, सामान्य-3,एससी सामान्य-1, एसटी-1, ओबीसी-1
  • यजुर्वेद-3, सामान्य-2, ओबीसी-1
  • सामान्य दर्शन-1, सामान्य-1
  • जैन दर्शन-1, सामान्य-1
  • न्याय दर्शन-1, सामान्य-1

(नोट-पदों की संख्या आयोग के अनुसार-सं)

आयु सीमा में छूट के प्रावधान

  • राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुष के लिए अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
  • सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ews) की महिला के लिए अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट।
  • राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए अधिकतम आयु में 10 वर्ष की छूट।
  • विधवा एवं तलाकशुदा महिला के लिए अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है।
  • इसके अतिरिक्त भूतपूर्व कैदी, इस सेवा के लिए किसी पद पर अस्थाई नियुक्त व्यक्ति के लिए, कैडेट अनुदेशकों के मामले में, निर्मुक्त आपात कमीशन प्राप्त अधिकारियों, भारत-पाक युद्ध के दौरान पाकिस्तान से संप्रत्यावर्तिति व्यक्तियों आदि के लिए भी अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट का प्रावधान किया गया है।