SA 2 के बाद पेरेंट टीचर मीटिंग parent teacher meeting

Parent Teacher Meeting in Govt. Schools अध्यापक-अभिभावक परिषद्

SA 2 के बाद पेरेंट टीचर मीटिंग parent teacher meeting

SA 2 के बाद सरकारी स्‍कूलों में पेरेंट टीचर मीटिंग (parent teacher meeting) होने वाली है। शिक्षक समूह में कुछ दिशा निर्देश मिल हैं, सोशल मीडिया में वरिष्‍ठ शिक्षक अपने साथियों को बता रहे हैंं कि किस प्रकार अभिभावकों को उनके बच्‍चों की प्रगति की जानकारी दें। आप भी जानिए क्‍या है जरूरी बातें। अभिभावकों को बच्चे की प्रगति से अवगत इस प्रकार करवाएं।

  • अभिभावक को आसानी से समझी जाने तथा स्पष्ट सूचना देने वाली भाषा में बच्चे की प्रगति के बारे में बताये
  • बच्चा जो कार्य करना सीख गया है व् जो कार्य कर सकता है उसके बारे में बताये
  • बच्चे को क्या करना पसंद है उसकी चर्चा करें क्योंकि कई बार बच्चे माता-पिता को नहीँ बताते पर शिक्षक को बता देते है कि उनको क्या करना पसंद है
  • बच्चे कि पोर्टफोलिओ उसके अभिभावक को दिखाएं ताकि वो अपने बच्चे की प्रगति देखे
  • बच्चे की तुलना उसके स्वयं के कार्य से करें कि वह पहले की तुलना में अब क्या सीख गया है और यही अभिभावक को बतायें
    बच्चे की तुलना दूसरे बच्चे से न करें
  •  सहयोग ,उत्तरदायित्व , संवेदनशीलता, रूचि आदि जरुरी पहलुओं पर बात करें
  • सभी अभिभावकों को ये जानने में रूचि होती है कि उनका बच्चा विद्यालय में क्या कर रहा है तथा उसने क्या- क्या सीखा है अतः उन्हें पूरी जानकारी सकारात्मक तरीके से दे

उदाहरण के तौर पर : सुषमा पहले गिनती जानती थी अब जोड़ करना भी सीख गई है और घटाव व गुणा सीखने का प्रयास कर रही है इसको अंग्रेजी के word बोलना पसंद है ये मुझे रोज good morning बोलती है इसको जो भी अंग्रेजी के word बोलना सिखाया जाता है जल्दी सीख जाती है, इसको चित्र बनाने में आनंद आता है और सभी बच्चों के साथ मिलकर सहयोग से कार्य करती है