समस्या समाधान Samasya smadhan
इस फोरम में शिक्षकों द्वारा शिक्षा विभाग से संबंधित और शिक्षा सेवा से संबंधित समस्याएं शिक्षकों द्वारा शिक्षकों के समक्ष रखी जाती हैं और शिक्षक ही उनका समाधान बताते हैं। हालांकि समस्याओं के समाधान में अधिकांशत: संबंधित आदेश की प्रति अथवा संबंधित नियम का उल्लेख किया जाता है, इसके बावजूद भी किसी प्रकार की दुविधा होने पर विभाग द्वारा अधिकृत रूप से जारी किए गए निर्देश ही मान्य माने जाने चाहिए (सं.)
गर्भपात के मामले में कितने दिन का मेडिकल मिलता है, और कितनी बार ले सकते है
42 दिन का मिलता है और अधिकतम 3 बार लिया जा सकता है
किसी शिक्षक साथी की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो क्या उसकी जगह उसकी संतान को आश्रित /अनुकम्पा नोकरी लग सकती है जबकि वे दोनों पति पत्नी शिक्षक हो और उनमें से एक की मृत्यु हो जाती है तब क्या उनकी संतान को अनुकंपा नियुक्ति मिल सकती है?
नही मिल सकती।क्योंकि नोकरी आश्रित को मिलती है मतलब गवर्नमेंट कर्मचारी की आश्रित पत्नी बच्चों को।परंतु पति पत्नी दोनों गवर्नमेंट जॉब में हो तो उनमें से किसी एक की डेथ होने पर अनुकंपा नियुक्ति नही मिलती है
किसी कार्मिक की पदोन्नति व्.अ. से व्याख्याता पद पर हुई है। पदस्थापन स्थान भी परिवर्तन हुआ है। क्या उनको यात्रा भत्ता और PL देय है।
Yes
कर्मचारी सन्तान विवरण
1. दिनांक 31-5-2002तक कुल बच्चों की संख्या =2
1 लड़की जन्म तिथि 1986
2 लड़की जन्म तिथि 1992
2 दिनांक 1जून 2002 के पश्चात बच्चों की संख्या =1
1 लड़का जन्म तिथि 19-9-2005 है
क्या मैं तीसरी सन्तान में आता हूँ
बिलकुल आते हो
यदि मै तीसरी सन्तान में आता हूँ तो
क्या मैं DPC से 3rd से 2nd
ग्रेड मे जा सकता हूँ
जी नहीं 5 साल बाद
Second Thought
इसमे पदोन्नति के बारे में उल्लेख नही हे, सिर्फ अनुशासनात्मक कार्यवाही नही होगी यह हे, पेपर वाले कुछ भी लिख देते हे, पदोन्नति नियमो में अभी तक सरकार द्वारा ऐसा कोई संशोधन नही किया हे! सिर्फ 25C नियम हटाया हे जो सिर्फ अनुशासनात्मक कार्यवाही से सम्बंधित हे न की पदोन्नति से
2012 wale third grade teachers ka fixation kab hoga
माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अधीन, 2012 वालो को पूरा वेतन तो मिल रहा हे, स्थाईकरण नही हुआ, क्योकि उसका मामला उच्चतम न्यायलय में चल रहा हे जब कोर्ट का निर्णय आएगा तब ही होगा!
यदि किसी कार्यवाहक संस्थाप्रधान के स्थानान्तरण/पदौन्नति हो जाने पर उनसे h.m.का चार्ज लेते समय लैखा संबंधी किस तरह की सावधानियां एवं औपचारिकताएं ध्यान मे रखनी चाहिये
बस पासबुक और कैश बुक की राशि एक होनी चाहिए, मस्त रहिए!!
Lady teacher metrniti avkash k bad school time me se 1 ghnte ki 6uti le skti h kya bachche ko dugdh pan ke liye Agr kisi bhi sir ko es bare me jankari ho to btaye or agr le skti h to kese uski prkirya kya h
स्कुल टाइम में 1 घण्टे की ले सकती हे वो भी स्कुल में ही, 1 घण्टे पहले स्कूल से निकल नही सकते
अनुकम्पात्मक नोकरी के पीरियड को आगे बढ़ाने का क्या प्रोसेस है। क्या टाइम पीरियड आगे बढ़ सकता है? किसी की अनुकम्पात्मक नोकरी आई हे उसका टाइम 90 दिन का होता है वो पूरी होने वाली है। वो 1 महीने में 12 पास कर लेगा ओपन से तो बाबू की नोकरी लग जायेगी वरना चपरासी की लगेगी। टाइम पीरियड आगे बढ़ाना है।
90 दिवस की अवधि के भीतर आश्रित के दारा् आवेदन किये जाने का प्रावधान है। 90 दिवस के बाद आवेदन करने पर शिथिलन मिलने की दिनांक से 3 माह की अवधि के बीच नियुक्ति का प्रावधान है। आश्रित न्यूनतम उम्र सीमा मे 5 वर्ष तक का शिथिलन देय है।
प्रोविजनल सर्टिफिकेट की कोई वैद्यता होती है क्या मेरा प्रोविजनल सर्टिफिकेट एक साल पूराना है
जब तक ओरिजनल नहीँ मिलता वैध है, इसकी कोई टाइम लिमिट नहीँ हैं, प्रोविजनल प्रमाण पत्र तो एक ही बार जारी होता हे
क्या प्रोविजनल डिग्री 6 महीने तक ही मान्य रहती हे या जब तक डिग्री नही आती तब तक ?
डिग्री समय पर नहीं आती हैं विश्वविद्यालयों की इसलिए प्रोविजनल वाला वैकल्पिक समाधान किया जाता हैं, ये 6 महिने तक ही मान्य होगा फिर दोबारा बनवानी होती हैं
अध्यापक अभिभावक परिषद के गठन प्रक्रिया के बारे मे बताये।(कौन कौन से पद होते है)
कोई पद नही होते केवल मिटिंग करनी है
9 साल बाद होने वाली ACP में 2 वर्ष प्रोबेशन के शामिल होते हैं या नहीं।
परिविक्षकाल जोड़ा जाता हे
कोई शिक्षक व. अ. के पद पर 34 माह तक रहने व स्थाईकरण के पश्चात् व्याख्याता पद पर चयनित हो जाता है तो उसे स्थाईकरण बाद के 10 माह के आनुपातिक मेडिकल अवकाश तथा उपार्जित अवकाश मिलेंगे या नहीं? यदि मिलेंगे तो क्या व्याख्याता पद पर परिवीक्षा काल में उक्त अवकाश ले सकता है या नहीं?
जी बिलकुल मिलेंगे
और उनका उपभोग भी किया जा सकता हेML to nhi milenge. Kyonki sthaykarn ke 12 mahine baad se medical shuru hoti h.mtlb medical joining date ke 3 saal baad se judti h aur pl sthaykarn ke baad December to December count hoti h.but kisi half mahine ki pl count nhi hogi.jitne mahine aapke sthaykarn hui h usko 2.5 se multiple hoga.
2.5 से गुणा होगा या 1.25 से ? क्योंकि PL भी तो 15 ही मिलती है 12 महीने में
2.5 nhi 1.25 glti se ho gya
3 वर्ष की सेवा के बाद कार्मिक को 20 HPL देय हे, वेसे ही 3 वर्ष की सेवा पर 15 PL देय हे, तो PL आनुपातिक हो सकती हे तो HPL क्यों नही ❓
अगर ऐसा कही उलेक्ख हो की HPL आनुपातिक देय नही होगी तो कृपया सम्बंधित नियमावली पोस्ट करने की कृपा करे ताकि स्पष्ठ हो सके
2012 में नियुक्त शिक्षक को मेडिकल अवकाश देय है या नहीं,
शिक्षक द्धारा मेडिकल पेश करने पर क्या वह स्वीकृत किया जा सकेगा
राज्य कर्मचारी को पीएल आनुपातिक रूप मे देय है। परन्तु HPL आनुपातिक रूप मे देय नही होगी।
Sir plz ye btaiye mera baby abhi 8 month ka h or school me sir lX class ki remidial class lene ke liye bol rhe h or sir baby ki vajh se me school me extra time nhi de pati to sir koi rule h kya class avoid kr skte h kya
आप अपनी परेशानी से लिखित में अवगत कराते हुए प्रार्थना पत्र लिख कर दे HM/प्रिंसिपल को, इसमें विद्यालय के शिक्षक द्वारा ही शिक्षण करवाना अनिवार्य नही है । विशेष परिस्थितियों में किसी अन्य निजी शिक्षक द्वारा भी शिक्षण करवाया जा सकता है ।
Remedial class ke liye science, English ya maths ke teacher me se koi bhi ek ho skta h .Or jis subject me D grade wale bachche athik ho
Hm के स्कूल से जाने के बाद सीनियर को ही hm का प्रभार मिलता है ऐसा कोई आदेश हो तो भेजने की कृपा करें
Koi jruri nahi ki HM ke baad wale ko hi charge milega. HM jise chahe charge de skta hai, apne vivek se. स्वविवेक का उपयोग कर सकता है
Sir maine B.com kiya h ab main B.A additional karna chahti hu eng main kar sakti hu kiya sir
बिलकुल कर सकते हो, 2nd ग्रेड भी दे सकते हो