संघर्ष विभाजित करना चाहती है सरकार

शिक्षक संघ Shikshak sangh mang pradarshan dharna

चूरू। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का 58वां वार्षिक अधिवेशन व निर्वाचन मंगलवार को शिक्षक भवन में हुआ। सभाध्यक्ष बृजलाल खीचड़ की अध्यक्षता में हुए अधिवेशन में प्रांतीय पर्यवेक्षक सीकर जिलाध्यक्ष विनोद पूनिया ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में पूरे देश में सार्वजनिक शिक्षा खतरे में है। ऐसे में शिक्षा को बचाने में हमारे संगठन की भूमि महत्वपूर्ण हो जाती है। प्रदेश संरक्षक कमला चौधरी व भगतसिंह पूनिया ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा शिक्षक आंदोलनों को कमजोर कर अलग-अलग संवर्गों में बांटकर संघर्ष को विभाजित करने की है। इसलिए एकजुट रहकर संघर्षकरें। प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुदेव गोदारा व शिक्षक नेता शिशुपाल पूनिया ने विद्यालय समय परिवर्तन को लेकर संघर्ष करने की आवश्यकता जताई। प्रदेश प्रतिनिधि ओमप्रकाश मुहाल, शिक्षक नेता भंवरलाल कस्वां व रतिराम सारण ने संगठन की विचार धारा का प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता जताई। इस मौके पर दो मिनट मौन रखकर संगठन के हरिराम मूंड को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उद्घाटन सत्र के बाद जिलामंत्री वेदपाल मलिक ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष श्रीनाथ बरोड़ ने आय-व्यय का ब्यौरा दिया। गौरीशंकर सिहाग, महेंद्र पूनिया, जितेंद्र पूनिया, बनवारी फगेडिय़ा, शिवपाल राजियासर आदि ने प्रतिवेदन पर बहस में भाग लेकर सुझाव दिए। बाद में निर्वाचन अधिकारी याकूब खान की सहमति से चुनाव करवाकर नई कार्यकारिणी गठित की गई। नवगठित कार्यकारिणी में विजय पोटलिया को सातवीं बार अध्यक्ष चुना गया। इसी प्रकार मंत्री वेदपाल मलिक, सभाध्यक्ष लिखमा राम, उप सभाध्यक्ष सुभाष सारण व हरजी राम, सह संयोजक धर्मपाल कस्वा व मदन लाल रैगर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शुभकरण नैण, उपाध्यक्ष हवासिंह पूनिया, रणवीर सहारण, सतपाल मीणा व जमील अहमद, संगठन मंत्री महेंद्र सिंह पूनिया, रतनलाल पांडिया व सुरेंद्र सिंह आदि को मनोनीत किया गया।

कार्यकारिणी का गठन

बीदासर। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा के चुनाव पर्यवेक्षक चौथमल चिनिया के पर्यवेक्षण में हुआ। इसमें सोहन लाल गोदारा लगातार तीसरी बार ब्लॉक अध्यक्ष बनाए गए। साथ ही नौरंगलाल चौहान मंत्री, भागीरथ दुसाद कोषाध्यक्ष, बाबूलाल गोदारा उपाध्यक्ष, गोविन्द डूडी संयोजक, सीताराम लोहमरोड सभापति, धनश्याम दास को प्राथमिक शिक्षक प्रतिनिधि, सोनाराम को प्रवक्ता बनाया गया।

शिक्षकों ने मांगी शिविरों में छूट

चूरू। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारियों से मिलकर ग्रीष्मकालीन शिविरों में छूट देने की मांग की। एसएसए के कार्यक्रम अधिकारी अशोक सिंह शेखावत को ज्ञापन में लिखा कि एक जनवरी २०१६ के बाद प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लेवल प्रथम व द्वितीय के अध्यापकों को रमसा की भांति ग्रीष्मकालीन शिविरों में छूट दी जाए। रामनिवास मोगा, उपशाखा अध्यक्ष बेगराज ईसराण, मंत्री खादिम अली खान व डा. शमशाद अली ने भी शीघ्र निस्तारण करने की मांग की। नौरंगराम कस्वां के नेतृत्व में ज्ञापन देने वालों में मनीराम कस्वां, अब्दुल मन्नान, सुभाष बुडानिया, रामचंद्र पटीर शामिल थे।