डूंगरपुर। ग्राम पंचायत कहारी के लिए राउमावि डोलवर कहारी में बुधवार को सरपंच और स्टाफ ने बच्चों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए इनवर्टर मय बैटरी भेंट की। व्याख्याता हरेकृष्ण शर्मा ने बताया कि सरपंच राकेश रोत ने स्कूल में बिजली कटौती के समय में बच्चों को गर्मी से परेशान होते देखा। जिसके बाद स्कूल में इन्वर्टर के लिए बैटरी उपलब्ध कराई। वहीं स्कूल के ही अध्यापक शत्रुघन कटारा ने इनवर्टर दिया। प्रधानाचार्य विनोदकुमार ने लेक्चर स्टैंड भेंट किया। भामाशाह का सम्मान कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर व्याख्याता गोविंदसिंह सहित स्टॉफ मौजूद था।
अधिशेष पदों को लेकर आज डीईओ से मिला प्रबोधक संघ
डूंगरपुर। प्रबोधकों को लेवल-2 में पदोन्नत करने के फैसले पर राज्य में अधिकांश जगह अधिशेष की श्रेणी में आ गए है। जिसमें शाला दर्शन पोर्टल में भी प्रबोधक की काउंसलिंग होने से पूर्व ही उन्हें अधिशेष मानकर संबंधित स्कूल से नाम हटा दिया गया है। अधिशेष प्रबोधक जो संस्थाप्रधान है उन्हें अपने कार्यक्षेत्र की स्कूल मॉनिटरिंग पपत्र, शाला सिद्धी प्रपत्र ऑन लाइन नहीं कर पा रहा है। इसके साथ ही अब उनके वेतन में भी परेशानी हो रही है। अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ डूंगरपुर के जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार जैन के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक से मिल कर काउंसलिंग संबंधित चर्चा करेंगे। साथ ही समस्याओं के समाधान के लिए गणित, विज्ञान विषय में रिक्त पद नहीं होने पर शहर के विद्यालय या लेवल-1 के विरुद्ध या जिस स्कूल से अधिशेष हो रहे है उसी विद्यालय में पुन: पदस्थापित करने की मांग की जाएगी।
गणित और विज्ञान विषयों में पदों की कमी
रिक्त पदों की तुलना में अधिशेष प्रबोधकों की संख्या ज्यादा हो रही है। डूंगरपुर ब्लॉक में ग्रामीण क्षेत्र में 1 पद ही रिक्त है वहीं नगरपालिका क्षेत्र में 12 पद रिक्त है। डूंगरपुर ब्लॉक में 5 प्रबोधक अधिशेष है। चिखली और गलियाकोट में गणित और विज्ञान के एक भी पद रिक्त नहीं है।