विद्यालय का रजिस्ट्रेशन नहीं होने से हर साल सैकड़ों छात्र रह जाते है वंचित
प्रतापगढ़। अगर अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए कोई भी विद्यार्थी पात्र है, लेकिन जिस स्कूल में विद्यार्थी अध्ययनरत है और उसका नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल 2.0 पर रजिस्टे्रशन नहीं है तो ऐसी स्थिति में विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर सकंेगे। ऐसे में पात्र होने के बावजूद संबंधित स्कूल का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं होने की स्थिति में छात्रवृत्ति भी नहीं मिलेगी। जिले में ऐसे काफी स्कूल है, जहां अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राएं पढ़ते है। उनके लिए छात्रवृत्ति की सुविधाएं है। लेकिन नेशनल स्कॉलरशीप पोर्टल पर संबन्धित विद्यालय का रजिस्ट्रेशन नहीं होने से हर साल सैकड़ों विद्यार्थी वंचित रह जाते है। ऐसे में जहां में अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थी पढ़ते है। उन स्कूल संचालकों को नेशलन स्कॉलरशीप पोर्टल पर जल्द से जल्द से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत है। हालांकि छात्रवृत्ति के लिये ऑनलाईन फॉर्म जुलाई माह में भरे जाएंगे। लेकिन तब पोर्टल पर काम का दबाव ज्यादा रहता है। इससे रजिस्ट्रेशन में काफी दिन लग जाते है। बिना रजिस्ट्रेशन के छात्र-छात्राएं आवेदन नहीं कर सकते है। जिससे उन्हें फॉर्म ऑनलाईन कराने के लिए ई-मित्र कियोस्क पर भटकना पड़ता है।
अल्पसंख्यक कार्यालय में रजिस्ट्रेशन के लिए
ऐसे विद्यालय जहां अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं मिलती है। ऐसे विद्यालयों को नेशनल स्कॉलरशीप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। इसके लिए स्कूल संचालकों को कलक्ट्रेट परिसर में अल्पसंख्यक कार्यालय में संपर्क करना होगा। स्कूल संचालकों को रजिस्ट्रेशन के लिए प्रार्थना पत्र के साथ संस्था की मान्यता एवं रजिस्ट्रेशन की कापी के साथ ई-मेल आईडी, टेलीफोन नंबर देने होंगे। उक्त दस्तावेजों के आधार पर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर संबंधित स्कूल को एक आईडी नंबर जारी किया जाएगा। फिर उस आईडी नंबर के आधार पर ही छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेन किए जाएंगे।
कक्षा 1 से उच्च शिक्षा तक छात्रवृत्ति की सुविधा
अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को कक्षा 1 से उच्च शिक्षा तक छात्रवृत्ति की सुविधा है। अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति केन्द्र के स्तर पर जारी कर सकती है। इसके लिए मुश्त बजट जारी किया जाता है। फिर उस बजट के अनुसार विद्यार्थियों के प्राप्तांक और अभिभावक की आय के आधारपर वरीयता तय कर छात्रवृत्ति दी जाती है।
विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन जरूरी
जिले में कुछ स्कूल संचालकों की अनभिज्ञता तथा लापरवाही के कारण अल्पसंख्यक वर्ग के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिलती है। ऐसे विद्यालयों का नेशनल स्कॉलरशीप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया जाता है। अल्पसंख्यक वर्ग के सभी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिले, इसके लिए जहां-जहां अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थी पढ़ते है। उन सभी को जल्द से जल्द नेशनल स्कॉलरशीप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।
-महेश चौहान, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, प्रतापगढ़