अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा स्कूल बुक आर्काइव की दो दिवसीय प्रदर्शनी अठारह तारीख से शुरू होने जा रही है। प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय द्वारा इस प्रोजेक्ट के तहत 7900 स्कूली किताबों व अन्य पठनीय सामग्री जो कि डिजिटल पोर्टल पर संग्रहित की गई है उनका प्रदर्शन किया जाएगा। अठारह और उन्नीस अगस्त को होने वाली प्रदर्शनी का शीर्षक है- स्कूल बुक्स एण्ड रिलेटेड डॉक्यूमेंट्स – ए जर्नी थ्रू टू सेंचुरीज। अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय द्वारा इस प्रोजेक्ट का अनावरण सन् 2019 में किया गया था। यह प्रोजेक्ट पिछले दो सौ सालों में भारतीय उपमहाद्वीप में प्रयोग में लायी जाने वाली दुर्लभ स्कूली किताबों तथा उनसे जुडे हुए महत्वपूर्ण दस्तावेजों के संग्रहण का एक गम्भीर प्रयास है।