
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लेटा में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम पर कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों का दो दिवसीय पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को संपन्न हुआ।
इस अवसर पर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मिश्रीमल गर्ग ने कहा कि राजस्थान की शिक्षा में बढ़ते कदम के माध्यम से कोविड-19 महामारी के कारण स्कूल बंद होने से व्यापक स्तर पर लर्निंग लॉस के गेप को मिटाने के लिए नवाचार के माध्यम से विद्यार्थियों के सीखने की निरंतरता को प्रभावी रूप दिया है। गर्ग ने बताया कि कोरोना काल में करीब दो साल तक स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों को पढ़ाई की हानि को कम करने के लिए शिक्षकों को इस तरह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
राज्य सरकार लर्निंग लॉस की पूर्ति के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ प्रयत्नशील है। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के दीपक यादव ने कहा कि शिक्षा में बढ़ते कदम के तहत विद्यार्थियों के लिए दक्षता आधारित कार्यपुस्तिका, आनंददायी शिक्षण अधिगम के साथ सीखने को बेहतर में मदद करने के लिए डेटा और कार्य पुस्तिकाएं ,शिक्षक एप, रिपोर्ट कार्ड गुणवत्तापूर्ण आकलन उपलब्ध कराकर शिक्षकों को सक्षम बनाया जाएगा।