स्कूल के परकोटे पर अतिक्रमण की सूचना पर पहुंचे सरपंच

shivira shiksha vibhag rajasthan December 2016 shiksha.rajasthan.gov.in district news DPC, RajRMSA, RajShiksha Order, rajshiksha.gov.in, shiksha.rajasthan.gov.in, अजमेर, अलवर, उदयपुर, करौली, कोटा, गंगानगर, चित्तौड़गढ़, चुरू, जयपुर, जालोर, जैसलमेर, जोधपुर, झालावाड़, झुंझुनू, टोंक, डीपीसी, डूंगरपुर, दौसा, धौलपुर, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, प्राइमरी एज्‍युकेशन, प्राथमिक शिक्षा, बाड़मेर, बारां, बांसवाड़ा, बीकानेर, बीकानेर Karyalaye Nirdeshak Madhyamik Shiksha Rajisthan Bikaner, बूंदी, भरतपुर, भीलवाड़ा, माध्‍यमिक शिक्षा, मिडल एज्‍युकेशन, राजसमन्द, शिक्षकों की भूमिका, शिक्षा निदेशालय, शिक्षा में बदलाव, शिक्षा में सुधार, शिक्षा विभाग राजस्‍थान, सरकार की भूमिका, सवाई माधोपुर, सिरोही, सीकर, हनुमानगढ़

अतिक्रमी को किया पाबंद

गामड़ी अहाड़ा। बिछीवाड़ा पंचायत समिति के गामड़ी अहाड़ा पीईईओ के अधीन राउप्रावि लोडवाड़ा में शुक्रवार सुबह ही ग्रामीण, सरपंच और वार्डपंच पहुंच गए। स्कूल की चारदीवारी के ठीक बाहर अतिक्रमण होने की सूचना पर मौके पर पहुंच अतिक्रमण की जांच करते हुए अतिक्रमण कर रहे व्यक्ति को समझाया तो वह मान गया। उसके बाद सरपंच और स्थानीय ग्रामीणों ने अचानक स्कूल परिसर का दौरा किया तो कई सारी खामियां स्पष्ट नजर आई। सरपंच सहित ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए जल्द व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। मुख्य सड़क पर स्थित स्कूल में पीने का एकमात्र हैंडपंप से भी गंदा पानी आ रहा है। इस कारण बच्चे पानी पीने में समर्थ नहीं है। स्कूल शौचालय की दशा तो बहुत ही खराब है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने भी आक्रोश जताते हुए बताया कि स्कूल परिसर में महिला शौचालय नहीं होने से परेशानी ज्यादा हो रही है। कई बार अवगत करवाने के बाद भी कोई सुनने वाला नहीं है। ऐसे में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्कूल की चारदीवारी कई जगह से टूटी, रंगरोगन नहीं

मुख्य रोड़ पर स्थित होने से स्कूल की चारदीवारी बहुत महत्वपूर्ण है। चारदीवारी चारों तरफ से जगह-जगह से तोड़ दी गई है। जिसके चलते आवारा पशु स्कूल के बरामदे में घुस आते है। स्कूल की संपत्ति भी नष्ट होती जा रही है। स्कूल पर कई वर्षों से रंगरोगन नहीं किया गया हैं, जबकि शिक्षा विभाग हर साल रखरखाव के नाम पर बजट देता है।

एसएमसी के चुनाव पिछले 5 साल से नहीं हुए

स्कूल की प्रबंध एवं विकास समिति का चुनाव भी पिछले 5 सालों से नहीं किया गया है। अंतिम बार निर्वाचन 2013 में किया गया था। जिसके बाद समिति की सक्रियता ना के बराबर होने के चलते स्कूल की दशा अत्यंत दयनीय हो चली है। लोडवाड़ा उप्रावि में वर्तमान में कक्षा एक से आठवीं तक कुल 123 छात्र छात्राएं अध्ययनरत है। कुल स्टाफ चार का है। स्कूल के नामांकन से भी भौतिक स्थिति साफ नजर आ रही है।

अतिक्रमण की जानकारी नहीं है, कल तक तो नहीं था, आज मैं अवकाश पर हूं। स्कूल की चारदीवारी के टूटने को लेकर कई बार जिला परिषद में प्रस्ताव भिजवाएं है। हम भी चाहते है कि एसएमसी की चुनाव वापस हो। साथ ही स्कूल का रंगरोगन जल्द ही करवाया जाएगा।

-इंद्रा मोलात, प्रधानाध्यापिका, राउप्रावि लोडवाड़ा

बच्चों के घर जाकर पीले चावल रख निमंत्रण दिया

गणेशपुर। ग्राम पंचायत गणेशपुर के प्राथमिक विद्यालय टाटिया के बालकों ने अपने स्कूल के पूर्व छात्रों के साथ मिलकर नवीन प्रवेश के लिए गांव में रैली निकाली। निजी स्कूलों में पैसों की फिजूलखर्ची को रोकने की अपील की। शिक्षिका विमला परमार, चंद्रशेखर, समाजसेवी बलराम पाटीदार, नारायण पाटीदार, बबली देवी, पार्थ, राजेश, सुरेश, कल्पेश, सतीश ने उत्साह बढ़ाया।राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल मुरैना में नवीन छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर कर स्वागत किया गया। इससे पहले स्टाफ ने बच्चों के घर जाकर पीले चावल रखकर निमंत्रण दिया। रतनलाल पाटीदार, सुमित्रा रोत, गटूलाल, प्रेमकांता, मंजू मौजूद थे।

सरकारी स्कूलों में वंचित बच्चों को प्रवेश दिलाने की मुहिम तेज

डूंगरपुर। जिले के सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव को लेकर पहली प्रशासनिक स्तर की बैठक शुक्रवार को ईडीपी सभागार में कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि जिला प्रमुख माधवलाल वरहात, अध्यक्षता कलेक्टर राजेंद्र भट्ट और विशिष्ट अतिथि सीईओ रुक्मणि रियाग थे। बैठक में डीईओ माध्यमिक अनोपसिंह सिसोदिया ने प्रवेशोत्सव अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिसमें दो चरण में अभियान संचालित कर बच्चों को अधिक से अधिक प्रवेश कराने की जानकारी दी। वहीं बीकानेर निदेशालय की ओर से तय किए गए लक्ष्य की जानकारी दी। जिसमंे विभाग को इस वर्ष 1 लाख 97 हजार 161 बच्चों का लक्ष्य रखा गया हैं। जिसमें इस वर्ष अभी तक 1 लाख 47 हजार का नामांकन चल रहा है। जिसमें कक्षा 1 से 5, 6 से 8 और 9 से 12 तक के लक्ष्य को समझाया। बैठक में सभी ब्लॉक से आए बीईईओ, एबीईईओ, नोडल प्रधानाचार्य और शिक्षा अधिकारी मौजूद थे।