School Re-Open: महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में भी एक फरवरी से खुलेंगे स्कूल, जानें निर्देश
देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कई राज्यों ने शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया. वहीं कुछ राज्यों में एक फरवरी से स्कूल खोले जा रहे हैं.
नई दिल्ली: School Re-Open: महाराष्ट्र के बाद हरियाणा, तमिलनाडु, राजस्थान और झारखंड राज्य की सरकारों ने भी एक फरवरी 2022 से सकूलों को खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं. कोरोना के चलते पहले स्कूलों को बंद किया गया, फिर ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए इन्हें बंद रखा गया.
कोरोना गाइडलाइंस का करना होगा पालन
स्टूडेंट्स, टीचर्स और नॉन-टीचिंग स्टाफ की सुरक्षा को देखते हुए कोरोना गाइडलाइंस को लागू करते हुए स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है. स्कूल जाने के दौरान फेस मास्क, सैनिटाइजिंग और अनिवार्य रूप से डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
यहां भी खुलेंगे स्कूल
महाराष्ट्र में स्कूल खोलने का फैसला जिलाधिकारियों पर छोड़ दिया गया है, वहीं कर्नाटक की राजधानी बैंगलुरु में 31 जनवरी से ही स्कूल और कॉलेजों को खोलने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं UNICEF की ओर से भी बच्चों को स्कूल भेजने का सजेशन दिया जा चुका है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग ने स्थिति स्पष्ट नहीं की है, यहां स्कूलों को अब भी बंद रखा गया है.